मध्यप्रदेश

लोकसभा की चुनावी ट्रेनिंग से सैंकड़ों अधिकारी-कर्मचारी गायब, मिलेंगे नोटिस: राजधानी भोपाल में 16 हजार कर्मचारियों को 6 दिन ट्रेनिंग; EVM, मॉक पोल, वोटिंग की समझाई प्रक्रिया

भोपाल डेस्क :

भोपाल में 6 दिन की चुनावी ट्रेनिंग से 600 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी गायब रहे। ऐसे कर्मचारियों को जिला प्रशासन नोटिस देगा। इसके बाद वे सस्पेंड भी हो सकते हैं।

भोपाल के 8 सेंटरों पर 1 अप्रैल से सुबह 11 से शाम 4 बजे तक 16 हजार 245 अधिकारी-कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। शनिवार को ट्रेनिंग का छठा दिन है। इस दिन भी कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव की ABCD सीखाई जा रही है। उन्हें EVM, मॉक पोल, वोटिंग, मतदान सामग्री लेने से लेकर जमा कराने तक की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में उन्होंने क्या सीखा? इसका वे एग्जाम भी दे रहे हैं। परीक्षा में फेल होने वाले कर्मचारी को फिर से ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

गायब भी रहे कर्मचारी
ट्रेनिंग से 600 से अधिक कर्मचारी गायब भी है। इसलिए इन्हें नोटिस देने की तैयारी है। इनकी लिस्ट कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दी जाएगी।

यह दी जा रही ट्रेनिंग…

मतदान से पहले

  • ईवीएम और वीवीपीएटी से मॉक पोल कैसे कराते हैं।
  • कंट्रोल यूनिट पर प्रदर्शित परिणाम को वीवीपीएटी के मॉक पोल पर्चियों से मिलान करें।
  • मॉकपोल के परिणाम को सीयू से क्लियर करना और वीवीपीएटी ड्राप बॉक्स से मॉल पोल को पर्चियों से हटाना।
  • वीवीपीएटी मॉक पोल पेपर पर्चियों के पुष्ठ भाग पर स्टाम्प लगाकर काले लिफाफे को गुलाबी पेपर मुद्रा से मुहरबंद करना।

मतदान के दौरान

  • मतों की गोपनीयता पर अभ्यर्थियों एवं मतदान अभिकर्ताओं की ब्रीफिंग करना।
  • मतदान की घोषणा स्पष्ट रूप से करना और अभ्यर्थी/मतदान अभिकर्ता के हस्ताक्षर प्राप्त करना।
  • फार्म 17ए में प्रमाण पत्र दर्ज करना।
  • समय-समय पर फार्म-17 ए दर्ज संख्या को टोटल के साथ मिलान करना और मतदान की स्थिति से रिटर्निंग अधिकारी को अवगत कराना।

मतदान की समाप्ति के समय

  • मतदान समाप्ति के समय पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को नंबर अंकित पर्चियां प्रदान करना।
  • पंक्ति में खड़े मतदाताओं द्वारा मत देने के बाद क्लोज बटन दबाना है।
  • वीवीपीएटी पॉवर पैक (बैटरी) को कैसे हटाना है।
  • ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को उचित बॉक्स में रखकर मुहरबंद करना है।
  • सांविधिक एवं असंविधिक दस्तावेजों की भी मुहरबंदी करना है।
  • फार्म 17सी के भाग-1 में सभी मतदान अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर लेना और सभी को इसकी प्रमाणित प्रति प्रदान करना है।
  • सभी निर्वाचन सामग्रियों को संग्रहण केंद्र पर जमा करने सुरक्षा काफिले के साथ कैसे जाना है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!