
आनंदपुर डेस्क :
आनंदपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर हर तरफ बेसहारा मवेशियों के बैठे रहने के कारण जाम की स्थिति बन रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आनंदपुर कस्बे के मुख्य चौराहा पर जावती रोड शाहपुर, आरोन रोड थाने के सामने गायों के झुंड के झुंड खड़े होने से निकलने वाले राहगीरों सहित स्कूल, बाजार जाने वाले छात्र-छात्राओं को आवाजाही में भारी समस्या आती है।

कई बार मवेशियों की वजह से लोग इस हादसे की शिकार हो चुके हैं। इसके अलावा सड़कों पर पशुओं की लड़ाई से भी लोगों को खतरा रहता है। जिम्मेदार अधिकारी/ जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को अनदेखा कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। दूसरी तरफ परेशान हो रहे लोगों का कहना है कि आनंदपुर सहित क्षेत्र में गोशालाओं का निर्माण कराया गया हैं, जिनका काम पूर्ण हो गया है। अब इन गोवंश को इन गोशालाओं में शिफ्ट किया जाए। साथ ही अधूरी पड़ी गाेशालाओं का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाए। ताकि इन बेसहारा मवेशियों की व्यवस्था हो सके।

कलेक्टर का आदेश भी बेअसर
विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने विदिशा आते ही नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों को आदेश जारी कर कहा था कि मुख्य बाजार की सड़कों पर ये बेसहारा मवेशिया न दिखे इनकी व्यवस्था करना ग्राम पंचायत सचिव की हैं लेकिन आनंदपुर, जावती, कालादेव सहित कई ग्राम पंचायत ऐसी हैं जहां मुख्य सड़क पर अभी भी बेसहारा मवेशियों के झुंड के झुंड खड़े रहते हैं।




