विदिशा

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” के अंतर्गत जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन: जनप्रतिनिधि और कर्मचारी सामंजस के साथ जनता के हित में कार्य करें :- विधायक उमाकांत शर्मा

आनंदपुर डेस्क :

सिरोंज लटेरी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा है कि यदि हर एक जनप्रतिनिधि और आमजन यह मन में ठान ले जिस तरह से वह अपने घर आंगन को भुहारते हैं उसी तरह अपने आसपास कचरा ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें कचरा एकत्रित ना होने दें और ना करें तो हमारा गांव शहर कितना साफ स्वच्छ होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक ही विजन है कि हर गांव हर शहर स्वच्छ हो सुंदर हो अपने उद्बोधन में आगे कहा कि इस देश को भ्रष्टाचार दीमक की तरह खा रहा है मैं भ्रष्टाचारियों को किसी भी हालत में छोडूंगा नहीं चुन चुन कर उन पर कार्यवाही की जाएगी चाहे वह मेरे मिलने वाले या मेरे कितने ही करीबी क्यों ना हो भ्रष्टाचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

बदले की भावना न रखें

विकास की धुरी के दो पहिए हैं शासन और प्रशासन यदि जनप्रतिनिधि और कर्मचारी अधिकारी मिलकर सामंजस के साथ काम करें तो मेरा मानना है कि क्षेत्र की कोई भी आम जन परेशान नहीं होगा। लेकिन जनप्रतिनिधियों के मन में जीतने के बाद एक ही भाव जागृत होती है कि यह मेरा विरोधी है और मैं इसको परेशान करूंगा इसका नुकसान करूंगा विनाश करूंगा हमारे अंदर आम जनता के कल्याण की भावना होना चाहिए ना की बदले की भावना लेकिन क्षेत्र में देखती जीतने के बाद उसके अंदर अहंकार जागृत हो जाता है कि अब तो मैं सरपंच बन गया मैं जनपद बन गया मैं विधायक बन गया बन गया मैं चाहूं अपनी मर्जी से वह कर सकता हूं लेकिन आम जनता की भलाई के लिए हमारे मन में क्यों भावना जागृत नहीं होती यदि हम सब मिलकर आम जनता की भलाई के लिए कार्य करें तो कोई भी व्यक्ति परेशान नहीं होगा

250 से अधिक आवेदनों पर सुनवाई

जन समस्या निवारण शिविर में सबसे अधिक आवेदन पानी की समस्या, सड़क और बिजली विभाग के आवेदन आए साथ ही अन्य विभागों में राजस्व विभाग, बाल विकास परियोजना ,शिक्षा विभाग, बिजली विभाग चिकित्सा, पीएचई, खाद विभाग सहित लगभग एक दर्जन से अधिक विभागों के आवेदनों की सुनवाई करते हुए विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि आम जनता क्यों परेशान हो रही है संबंधित विभागों के कर्मचारी अधिकारी गण समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं यह उनकी उदासीनता का परिणाम है यदि पूरी इमानदारी और मेहनत से जनप्रतिनिधियों के साथ कर्मचारी अधिकारी वर्ग मिलकर काम करें तो कोई भी जनता परेशान नहीं हो पाएगी। कई विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को खुले मंच से फटकार लगाते हुए विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि यह आपकी कार्यशैली संतोषजनक नहीं है अपनी कार्यशैली सुधारें नहीं तो आप पर भी कार्रवाई की जाएगी आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं होनी चाहिए कर्मचारी अधिकारी आम जनता के सेवक हैं इनकी समस्याओं का समय पर समाधान होना ही चाहिए। मंच संचालन ऋषि द्विवेदी ने किया इस अवसर पर लटेरी एसडीएम ब्रजेंद्र सिंह रावत तहसीलदार सुनील शर्मा, मार्केटिंग सोसाइटी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बघेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, मंडल महामंत्री छोगीलाल अहिरवार, पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह जादौन, जिला महामंत्री आशीष शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!