रात्रि में पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन/चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की

लटेरी डेस्क :
इस समय पुलिस द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है इसका उद्देश्य है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आपराधिक किस्म का व्यक्ति कोई आपत्तिजनक सामग्री तो क्षेत्र में नहीं ला रहा जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो। सिरोंज चौराहा पर दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चेकिंग की जिसमें लटेरी थाना प्रभारी काशीराम कुशवाह एवं पुलिस स्टाफ ने स्वयं गाड़ियों की चेकिंग करते हुए नजर आए। पुलिस ने चार जगहों पर रात्रि 12:30 बजे वाहनों की चेकिंग की सिरोंज चौराहा मधुसूदनगढ़ रोड जय स्तंभ चौराहा शमशाबाद रोड आनंदपुर रोड सभी स्थानों पर चेकिंग की जिसमें अपराधी किस्म के लोगों पर नजर रखी जा रही है गाड़ियों की चेकिंग सरल तरीके से की जा रही है इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है की आम आदमी परेशान ना हो और आपराधिक मानसिकता वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है साथ में रात्रि गश्त भी लगातार की जा रही है लोगों का कहना है यदि लटेरी पुलिस द्वारा इसी तरह से चेकिंग और रात्रि गश्त होती रहें तो चोरियों पर अंकुश लगाया जा सकता है और अपराधियों में दहशत बनी रहेगी।