विदिशा डेस्क :
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विदिशा की कुशाभाऊ ठाकरे खेल स्टेडियम में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र छात्राएं सहित योग संगठन से जुड़े हुए लोग शामिल हुए।
विदिशा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन खेल स्टेडियम में किया गया, जहां कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी सहित प्रशासन के आला अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर योग संगठन से जुड़े अनेकों लोग, स्कूली छात्र-छात्राएं विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए।
खेल स्टेडियम में सामूहिक योग प्रदर्शन का आयोजन सुबह 6 से 9 बजे तक हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने योग को स्वास्थ्य जीवन का आधार बताया उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। कलेक्टर ने योग करने के फायदे बताते हुए कहा कि योग हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे हमारे जीवन को नई ऊर्जा मिलती है और शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योग आवश्यक है। उन्होंने लोगों से प्रतिदिन योगाभ्यास को अपनी जीवनशैली में लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से मनुष्य रोगों से दूर रहता है एवं मनुष्य की दिनचर्या पर भी काफी प्रभाव पड़ता है।