सरकारी स्कूल में किताब लेने गए पालक से शिक्षक ने की अभद्रता

न्यूज़ डेस्क :
मुरैना में एक शासकीय शिक्षक द्वारा पालक पर चप्पल उतारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शिक्षक किस तरीके से अपने पैर से चप्पल उतार कर अभद्रता कर रहा है। वीडियो 22 जून का बताया जा रहा है।
बता दें कि एक पालक अपने बच्चे के लिए किताबें लेने के लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय परसोटा पहुंचा। उसने वहां अपनी बच्ची के लिए स्टाफ से किताब मांगी तो कहा कल आना आज बट चुकी है। इसी बात पर शिक्षक और पालक में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक ने आव न देखा तब अपने पैर से चप्पल उतार कर और उसे हिला कर अभद्र भाषा में बात की। जिस समय शिक्षक इस प्रकार की अभद्रता कर रहा था उसी समय वहां मौजूद एक व्यक्ति ने चुपके से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सभी के सामने आ गया और अब शिक्षक अपने आप को बचाने में लगा हुआ है।
मामले की जा रही जांच
इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. एके पाठक से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी है और उन्होंने इस घटनाक्रम की जांच के लिए सहायक संचालक सुधीर सक्सेना को नियुक्त किया है वही उसकी जांच कर रहे हैं। सहायक संचालक सुधीर सक्सेना ने पूछने पर बताया कि वह अभी जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।