विदिशा

विदिशा के गांव में आठवीं फेल बेराेजगार की युवक की करतूत

दो दिन बाद ही खुल गई पोल

आठवीं फेल एक बेरोजगार युवक की शादी नहीं हो पा रही थी। परेशान होकर उसने फिल्मों से आइडिया लिया और नकली आरपीएफ जवान बनकर विवाह की साजिश रची। मंडीबामोरा में टेलर से पुलिस की वर्दी सिलवाई और कैप, बैज, बेल्ट ऑनलाइन बुलवाए। पुलिस आईडी और पे-स्लिप की फोटो कॉपी साथ लेकर लड़की के घर पहुंचा। यह सब देख लड़की वालों ने रिश्ता पक्का कर दिया।

गत 6 मई को शादी भी हो गई, लेकिन दो दिन बाद ही दुल्हन को हकीकत पता चल गई। करीब दो महीने असमंजस में रहने के बाद उसने 2 जुलाई को पति के खिलाफ एफआईआर करवाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया। मामला विदिशा के कुरवाई थाना क्षेत्र का है। नवविवाहिता भोपाल की रहने वाली है। उसका पति रूपसिंह विदिशा के कुरवाई थाना क्षेत्र के कोठा गांव का है। रूपसिंह ने शादी से पहले ना केवल आरपीएफ में पुलिसकर्मी होने का झूठ बोला, बल्कि वर्दी पहनकर ही वह लड़की को देखने के लिए उसके घर पहुंचा था।

शादी के दो दिन बाद असलियत उजागर

शादी के महज दो दिन बाद ही दूल्हे की हकीकत उजागर हो गई। नवविवाहिता के रिश्तेदारों ने दूल्हे की पोल खोल दी। इसके बाद नवविवाहिता ने कुरवाई थाने में केस दर्ज करवाया।

युवक के घर से नकली वर्दी और झूठे दस्तावेज बरामद

एसडीओपी ललित कुमार डांगुर ने बताया नवविवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के घर से एक जोड़ी पुलिस वर्दी, कैप, जूते सहित अन्य झूठे दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी बरामद की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी रूपसिंह से अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की।

आशंका ये भी

पूछताछ में आरोपी का कहना था कि उसकी शादी में दिक्कत आ रही थी। फिल्मों से उसे नकली पुलिसकर्मी बनने का आइडिया मिला। इसके बाद उसने झूठ बोलकर शादी रचाई। आरोपी युवक द्वारा इस नकली वर्दी का अन्य जगह पर भी गलत इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।

तुरंत गिरफ्तार कर लिया

एसडीओपी डांगुर ने बताया कि आरोपी 8वीं फेल बेरोजगार है। उसकी नवविवाहित पत्नी ग्रेजुएशन कर रही है। उसने 2 जुलाई को आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!