जयपुर

आजादी की गौरव गाथा, फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचाएंगे वंश लेखक- अध्यक्ष, वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी-इंदिरा रसोईयों का किया उद्घाटन

जयपुर डेस्क :

वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी अध्यक्ष l राम सिंह राव बुधवार को भीलवाड़ा दौरे पर रहे। राव ने गंगापुर, मांडलगढ़ तथा भीलवाड़ा में एलएनजे ग्रुप द्वारा संचालित जवाहर फाउंडेशन तथा नगर निकायों के तत्वावधान में इंदिरा रसोइयों का उद्घाटन किया गया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता परखी तथा सराहना की।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने इंदिरा रसोई के उद्घाटन अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप ‘‘कोई भी भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने के लिए इंदिरा रसोई योजना चलाई जा रही है। जिसके माध्यम से लाभार्थियों को शुद्ध, ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन लाभांवित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वंशावली लेखक आजादी की गौरव गाथा तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाएंगे। 

गायत्री आश्रम के नजदीक इंदिरा रसोई के उद्घाटन के अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जवाहर फाउण्डेशन द्वारा इंदिरा रसोई योजना में कन्वर्जेंस करके इंदिरा रसोई का संचालन किए जाने पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व माण्डलगढ़ विधायक विवेक धाकड़ ने भी अपने विचार प्रकट किए।

 समारोह में जवाहर फाउंडेशन की प्रभारी इंदु महता ने संस्थान द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!