भोपाल

शहर में निकले कलेक्टर: सफाई व्यवस्था को बारीकी से समझा, सफाईकर्मियों से बात भी की, सफाई में भोपाल को देशभर में नंबर-1 बनाने की बात भी कहीं

भोपाल डेस्क :

स्वच्छता की नब्ज टटोलने के लिए शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह शहर में निकले। उन्होंने सफाई व्यवस्था को बारीकीं से समझा। वहीं, सफाईकर्मियों से बात भी की। उन्होंने सफाई में भोपाल को देशभर में नंबर-1 बनाने की बात भी कहीं।

कलेक्टर सिंह ने बताया, स्वच्छता के लिए जरूरी है कि लोगों के दिमाग में यह बात बैठाई जाए कि हर काम में स्वच्छता है और हमें कचरा नहीं फैलाना है। छोटे-छोटे स्ट्रीट वेंडर और ठेले वालों को भी यह बात बताओं और डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी व्यक्ति को यदि कहीं भी कचरा नहीं दिखेगा तो वह कचरा भी नहीं करेगा। शहर में कहीं भी कूड़ा पाइंट नहीं होना चाहिए। कचरा रोड पर नहीं गिरना चाहिए। कचरा कलेक्शन के समय यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी कचरा बाहर ना गिरे और लोगों को बताया जाए कि गीला और सूखा कचरा अलग डस्टबिन में रखकर व्यवस्थित रखें।

कचरा पाइंट हटाए जाए

कलेक्टर ने बताया कि कचरा गाड़ी आने पर कचरा उसमें डाल दें। शहर की स्वच्छता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि शहर में पूरी तरह स्वच्छता के लिए कचरा पाइंट कहीं भी ना हो। कचरा पाइंट को हटाने के साथ लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें स्वच्छ होने के लिए खुद प्रयास करना होंगे। जब तक यह भाव किसी व्यक्ति के मन में नहीं आएगा, आप स्वच्छता के मिशन को सफल नहीं बना सकते हैं।

सुबह समय पर निकले कचरा वाहन

कलेक्टर सिंह ने सफाईकर्मियों से कहा कि सुबह कचरा इकट्ठा करने के लिए वाहन समय पर निकलें। नाइट स्विपिंग और रात में कचरा कलेक्शन पर फोकस करना होगा। कचरे फेंकने की जगह को चिन्हित करके और कॉलोनियों के बाहर कचरा ढेरियां पूरी तरह खत्म करना है। गाड़ियों से कचरा जमीन पर नहीं गिरे, इसलिए वाहन चालकों से बात करें। शहर में सब्जी मंडी, स्थानीय सब्जी बाजार, मेले और मार्केट पर फोकस करना जरूरी है। मार्केट में रात में कचरा कलेक्शन बहुत जरूरी है कि वाहन चालक के साथ एनजीओ सदस्य रात में भी जाकर स्वच्छता गतिविधि करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!