विदिशा

केन्द्रीय जाँच दल ने मनरेगा,और प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की जानकारी ली,हितग्रहियों को बुलाकर योजनाओं के काम को जाँचा।

आनंदपुर डेस्क:

शनिवार को केन्द्रीय जाँच दल ने मनरेगा,और प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की जानकारी ली,हितग्रहियों को बुलाकर योजनाओं के काम को जाँचा। और हितग्राहियों से काम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की

शनिवार को करीब 1:30 बजे भारत सरकार दिल्ली से दो लोंगों का दल लटेरी की ग्राम पंचायतों में पहुंचा, जहाँ पर मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को मौके पर देखा,साथ ही 5- 5 हितग्राहियों से भी इन योजनाओं के बारे में बात की।
जाना की आपको कितनी किस्त मिली है और कब कब मिली है आपकी प्रधानमंत्री आवास का कार्य कितना हुआ है

आपकी जेब से कितना पैसा लगा है आपने यह पैसा कहा से लगाया हैं किसी से उधार कर्ज लेकर या फिर इस 1लाख 20 हजार में ही आवास का कार्य पूर्ण कर लिया आपके पास क्या-क्या सुविधाएं हैं आपके मकान में बिजली का कनेक्शन शौचालय पानी के लिए नल कनेक्शन आदि की व्यवस्था है या नहीं
लटेरी जनपद सीओ अजय वर्मा ने बताया की दो लोंगों का दल आज आकस्मिक लटेरी की आनन्दपुर,खेरखेड़ी,अगरा पठार,मुस्कुरा कुल 4 पंचायतों में मनरेगा के अंर्तगत कार्य और प्रधानमंत्री आवास योजना को जाँचने इन पंचायतों में पहुँचे हैं,दो लोंगों का यह दल दिल्ली से ही आया है और जिला पंचायत सीईओ को बताकर रिपोर्टिंग केंद्र को करेंगे उन्होंने इन दोनों योजनाओं के कार्य को संतोषजनक नहीं माना है,मौके पर पँचायत सचिव,सहायक सचिव को भी इन कार्यो की लापरवाही के लिये फटकारा है। और कहा है कि किसी भी प्रकार की लेटलतीफी नहीं चलेगी अपने रिकार्ड को सुधारो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!