विदिशा

सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट (संस्था) ने भरवाए कांदई नदी के पुल के गड्ढे

आनंदपुर डेस्क :

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट ने आज कांदई नदी पर जो पुल 4 महीने पहले ही शुरू हुआ था उस पर 3- 4 फिट के गहरे गड्ढे हो गए थे और उन गड्ढों के कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी इसको देखते हुए संस्था ने अपने निजी खर्च से आज लाल मुर्म भरवाई है इससे पहले भी संस्था ने दो बार इन गड्ढों में मुरमा भरवा चुका है लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इतने लापरवाह है कि उन्हें इन चीजों से कोई भी वास्ता नहीं है क्योंकि जब यहां पैदल चलना ही मुश्किल हो रहा था ऐसे में जब यात्री बसें और स्कूल बसे इस पुल के ऊपर से निकलती थी तो ऐसे हिचकोले खाते हुए जाती थी कि कब कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन जानकारी होने के बाद भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया


उल्लेखनीय है कि कांदई नदी पर जो पुल बना हैं 20-21 अगस्त को बाढ़ के कारण इसकी एप्रोच दीवारों में दरारें आ गई थी और इसमें जो बीच में मुरमा भरा हुआ था वह सारा बह गया था और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी को इससे अवगत भी कराएं लेकिन ऐसी विकट समस्याओं पर ध्यान नहीं देते। हां इतना जरूर बोल देते हैं कि एक-दो दिन में इस समस्या को देख वाकर हल कर आता हूं लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं कराते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!