विदिशा

हरियाली महोत्सव के तहत पौधे भेंट कर रहा हैं सामाजिक संगठन जन चेतना मंच

आनंदपुर डेस्क :

बरसात के मौसम में जगह-जगह राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठनों और जागरूक व्यक्तियों द्वारा पौधे लगाकर वृक्ष रोपण किया जा रहा है।
हरियाली महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक संगठन जन चेतना मंच जागरूक व्यक्तियों को हरियाली महोत्सव के तहत पौधे भेंठकर रहा है और उनसे अपील कर रहा है कि अपने घर में किसी का जन्मदिन हो शादी विवाह का मौका हो या कोई भी विशेष अवसर हो ऐसे मौका पर एक पौधा जरूर लगाए और कम से कम 3 वर्षों तक उसकी अपने बच्चों की तरह देखभाल करें जिससे वह बड़ा होकर हमें शुद्ध ऑक्सीजन दे सके।

2 साल पहले वृक्ष रोपण अभियान चलाकर लगाए थे 151000 पौधे।

संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाहा ने बताया कि संगठन समय-समय पर अनेकों अभियानों के साथ ही पीडि़त मानव मानवता के हित में पिछले 10 वर्षों से कम कर रहा है और 2 वर्ष पहले ही संगठन ने वृक्ष रोपण कर पूरे प्रदेश भर में 151000 पौधे रोककर कीर्तिमान स्थापित किया था इस बार हमने हरियाली महोत्सव अभियान छेड़ा है और हर एक जागरुक व्यक्ति से अपील कर रहे हैं कि वह वृक्ष रोपण जरूर करें किसी के यहां विशेष अवसर हो या जन्मदिन शादी विवाह आदि में हम पौधे भी भेंट कर रहे हैं।

दिया जा रहा है पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पाटीदार ने बताया कि संगठन हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर लोगों को जागरुक कर रहा है कि वह अधिक से अधिक व्यवस्थित तरीके से वृक्ष रोपण करें जिससे हमारा पर्यावरण संरक्षित तो हो ही साथ ही हमारा मध्य प्रदेश पूरी तरह से हरा भरा प्रदेश हो।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!