विदिशा

गुरु पूर्णिमा पर कुंडलपुर में एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन: वृक्ष रोपण भी होगा

आनंदपुर डेस्क :

गुरु पूर्णिमा के दिन किया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह बौद्ध और हरिशंकर बहुत दिन ने बताया कि लटेरी तहसील के ग्राम कुंडलपुर में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस एवं अषाढ़ गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अहिरवार समाज संघ एवं बहुजन विचारधारावादी सभी सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा जागरुकता एवं सामाजिक एकता को ध्यान में रखते हुए तथागत गौतम बुद्ध और बहुजन समाज में जन्में संतों गुरुओं महापुरुषों की विचारधारा पर आधारित एक दिवसीय विचार संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सर्वप्रथम महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर सामूहिक बुद्ध वंदना कर खीर दान किया जाएगा तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के वक्तव्य होंगे जिसमें
मुख्य अतिथि बब्लू अहिरवार अहिरवार समाज संघ जिलाध्यक्ष विदिशा, विशेष अतिथि कुमारी प्रियंका जाटव सामाजिक कार्यकर्ता सांची, विशेष अतिथि डॉ मोहन मांडरे जिला महासचिव अहिरवार समाज संघ विदिशा, विशेष अतिथि डॉ लखपतसिंह जी ठकरेले सिरोंज होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पहलवानसिंह प्रभाकर ब्लॉक अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ लटेरी

वृक्षारोपण भी किया जाएगा।

अहिरवार समाज संघ ब्लॉक अध्यक्ष पहलवान सिंह प्रभाकर ने बताया कि एक दिवसीय विचार संगोष्ठी के उपरांत ग्राम कुंडलपुर में वृक्ष रोपण भी किया जाएगा क्योंकि हम देख रहे हैं की जैसी बारिश होना चाहिए वैसी बारिश नहीं हो रही, लेकिन जिस जगह व्रक्षो की संख्या अधिक है वहां पर अच्छी खासी वर्षा हो रही है इसलिए सभी प्रदेश के नागरिकों से अहिरवार समाज संघ भारत अपील करता है कि एक पौधा जरूर लगाए और उस पौधे की अपने बच्चों की तरह उसकी देखभाल भी करें।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!