स्मृति ने इंदौर 56दुकान पर खाया पेटिस और पानी-पुरी: केंद्रीय मंत्री बोलीं- पीएम मोदी ने भारत को अब आंख झुका कर नहीं आंख से आंख मिलाकर बात करने वाला देश बना दिया
इंदौर डेस्क :
चुनावी साल में मध्यप्रदेश में बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे जारी हैं। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार शाम साढ़े चार बजे इंदौर पहुंची। हालांकि ईरानी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे पहुंचने का था, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट लेट होने के चलते वे शाम को पहुंची। एबी रोड स्थित श्रीमाया होटल में ईरानी ने बुद्धिजीवी वर्ग से चर्चा कर पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए लोक नीति पर बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को अब आंख झुका कर नहीं आंख से आंख मिलाकर बात करने वाला देश बना दिया है। ईरानी देर शाम 56 दुकान भी पहुंची यहां उन्होंने विजय चाट पर पेटिस और पानी पुरी का लुत्फ उठाया।
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने इंदौर में कहा
आज की ताजा खबर मोदी जी का अमेरिका का विजिट। यह विजिट भारत के लिए महत्वपूर्ण क्यों है। आपने देखा होगा कि माइक्रॉन इंक एमओयू की घोषणा हुई। 2.7 बिलियन डालर लागत की एक सेमी कंडक्टर असैंबली लाइन और रिसर्च फैसिलिटी भारत में स्थापित की जाएगी। यह लाइन लगाने से क्या प्रभाव होगा। हमारे पास हाल में जीतने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं वह सब उस सेमी कंडक्टर से जुड़े हुई हैं। हम सेमी कंडक्टर के लिए कई देशों पर निर्भर हैं। 2014 में ब्रॉडबैंड कनेक्शन 6 करोड़ थे लेकिन आज वह कनेक्शन 81 करोड़ हो चुके हैं। मोदी जी के अमेरिका दौरे में एक अवसर और भारत को मिला है GE स्पेस का एमओयू हुआ है, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के साथ कि जेट इंजन भारत में ही बनेंगे। कुछ लोग इसे सिर्फ जेट इंजन की दृष्टि से देखेंगे। लेकिन अमेरिका ने आज तक किसी देश को यह टेक्नोलॉजी ट्रांसफर नहीं की। पहली बार भारत को दी है। ऐसी व्यवस्था मोदी जी ने की है। मोदी जी एविएशन और कॉम्बैट एयर क्राफ्ट मैन्युफैक्चरर में देश को विश्व में पहले स्थान पर देखना चाहते हैं।
विपक्षी दलों के निशाने पर मोदी नहीं आप हैं
मैं अमेठी से सांसद हूं। वहां पर 98 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र है। जहां पर 50 साल तक गांधी खानदान का राज था। जब तक मैं वहां नहीं गई थी सबको लगा था अमेठी सिंगापुर से कम नहीं होगा। वहां गई तो पता चला कि 80 प्रतिशत लोगो के पास बिजली नहीं थी। इन चार सालों में सांसद के नाते वहां पर 90 हजार घर बनवाए हैं। दो लाख टॉयलेट बनाए हमने वहां पर। पटना में ऑल पार्टी मीट के बारे में ईरानी ने कहा कि वहां जो जमावड़ा हुआ है, उसके निशाने पर मोदी नहीं आप यानी भारत कि तिजोरी है। मैं जानती हूं कि जब तिजोरी पर किसी की बुरी नजर पड़े तो बस घर की औरत को सचेत कर दो दुश्मन अपने आप नाकाम हो जाता है। इसलिए आज विनम्रता पूर्वक बीजेपी पार्टी की तरफ से हर कार्यकर्ता की और से मोदी पर विश्वास रखने के लिए सहायता देने के लिए समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त करती हूं और निवेदन करती हूं सावधान रहें, सतर्क रहें उनके निशाने पर मोदी नहीं आप हैं।
अमेरिका में 14 जगहों पर भारत की फार्मा कंपनियां दवा बना रही हैं
ईरानी ने कहा कि कई बार जब पीएम अमेरिका या किसी अन्य देश के दौरे पर जाते हैं तो विपक्षी कहते हैं पीएम फिर विदेश चले गए। लेकिन अमेरिका दौरे के पीछे भारत की एक अनदेखी ताकत छिपी है। आज अमेरिका में 14 ऐसे स्थान है जहां पर हिंदुस्तान की फार्मा कंपनी दवाई बना रही है। देश में 9400 जन औषधि केंद्र हैं। जहां पर 1800 से ज्यादा जेनेरिक दवाई कम दाम पर मिलती है। हिंदुस्तानी जब इन दुकानों पर जाते हैं, तो वह अपनी जेब का 23 हजार करोड़ रूपए बचाते हैं। एक समय था जब सार्वजनिक स्थल पर सैनिटरी पेड़ की चर्चा नहीं होती थी। लेकिन पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि जाइए जन औषधि केंद्र से 1 रूपए का सैनिटरी पेड़ मिल सकता है। यह बोलने की हिम्मत सिर्फ नरेंद्र दामोदर दास मोदी ही कर सकते हैं। हमारे देश में कभी भी मेन्स्ट्रूअल हाइजीन का प्रोटोकॉल एडमिनिस्ट्रेशन में था ही नहीं। एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग में मेन्स्ट्रुअल हाइजीन प्रोडक्ट का पहुंचना और उसके वेस्ट को कैसे डिस्पोज करना है, इसके प्रोटोकॉल को देश में बनाने वाला पहला नेता नरेंद्र मोदी है। देश जानता है हम में से किसी महिला ने किसी नेता से यह नहीं कहा कि टॉयलेट बना दो, सैनिटरी पेड़ 1 रुपए में दिलवा दो। लेकिन 35 करोड़ सैनिटरी पेड़ महिलाएं जन औषधी केंद्र से ले चुकी हैं इस्तेमाल कर चुकी हैं। इसका मतलब सिर्फ इकोनॉमिक एडमिनिस्ट्रेशन नहीं है। यह एक सोशल रिवोल्यूशन है।
सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन मोदी सरकार की देन
हमारे देश में कल्पना होती थी की सैनिक स्कूल है तो वहा लड़के जाएंगे। लेकिन राष्ट्र के इतिहास में पहली बार सैनिक स्कूल में लड़कियों को एडमिशन का अधिकार मिला है। हमारे देश में कहा जाता था की सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन नहीं मिलेगा। महिलाओं को सिर्फ नॉन कॉम्बैट रोल मिलेगा। पहली बार परमानेंट कमीशन महिलाओं को देने वाले नेता का नाम मोदी है।
भारत अब आंख झुका कर नहीं आंख मिलाकर बात करेगा
अमेरिका की जॉइंट कांग्रेस में पीएम मोदी को आमंत्रित करना भारत की बढ़ती साख का प्रतीक है। भारत के कॉर्पोरेट लोग भी अमेरिका में जाकर 40 बिलियन डॉलर का निवेश कर चुके हैं और 4 लाख नौकरियों का सृजन कर चुके हैं। इसलिए पीएम मोदी कहते हैं की भारत अब आंख झुका कर नहीं आंख से आंख मिलाकर बात करेगा।