भोपाल

शिवराज सिंह बोले, प्रदेश में न तो लव जिहाद चलेगा, धर्मांतरण का कुचक्र चलने नहीं देंगे।: HUT सदस्य के जाकिर नाइक कनेक्शन पर कहा- दोषी को छोड़ेंगे नहीं

भोपाल डेस्क :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे। हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के सदस्य सौरभ राजवैद्या जैन के धर्म परिवर्तन में जाकिर नाइक के कनेक्शन पर कहा कि जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ेंगे नहीं।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री ने हिज्ब-उत-तहरीर पर हुई कार्रवाई पर कहा- जो तथ्य सामने आए हैं, उनकी गहराई में हम जा रहे हैं। एक चीज साफ है कि लव जिहाद, धर्मांतरण और इसके बाद आतंकवादी गतिविधियां, असंतोष फैलाने की कोशिश करना, ये हमने बहुत गंभीरता से लिया है।

मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि न तो लव जिहाद चलेगा, धर्मांतरण का कुचक्र चलने नहीं देंगे। हमने पहले भी सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। इस तरह की गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन्वेस्टिगेशन चल रहा है। पूछताछ की जा रही है। ATS सेंट्रल एजेंसीज के साथ मिलकर काम कर रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, जाकिर नाइक के भाषण सुनकर सौरभ ने धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया था। इसका जवाब जाकिर नाइक को शांतिदूत कहने वाले को देना चाहिए।

चंबल के पूर्व विधायक ने जॉइन की BJP
मंगलवार को मुरैना जिले की अंबाह सीट से बसपा के विधायक रहे सत्यप्रकाश सखवार ने BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली। वे बसपा से कांग्रेस में शामिल हो गए थे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सखवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में सदस्यता ली।

बसपा से तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं सखवार
अंबाह विधानसभा से सत्यप्रकाश सखवार बसपा के टिकट पर तीन बार 2008, 2013 और 2018 में चुनाव लड़ चुके हैं। एक बार 2013 में वे 11307 वोट से जीते थे। उन्हें कुल 49307 वोट मिले थे। उन्होंने तब भाजपा के मंत्री रहे बंशीलाल जाटव को हराया था। बसपा के टिकट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारे और चौथे नंबर पर रहे थे। 2020 के उपचुनाव में बसपा को छोड़कर कांग्रेस में चले गए, लेकिन उपचुनाव में भाजपा के कमलेश जाटव (सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए) से चुनाव हार गए। तीन साल में ही सखवार का कांग्रेस से मोहभंग हो गया और भाजपा की सदस्यता ले ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!