भोपालमध्यप्रदेश

MP में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार आज सुबह 8:45 बजे होगा

तीन विधायक राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी लेंगे मंत्री पद की शपथ

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश में शनिवार सुबह 8:45 बजे शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। राजभवन में तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। मंत्री बनने वाले इन विधायकों में विंध्य से राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी शामिल हैं। बता दें कि इस समय सीएम शिवराज सिंह को मिलाकर मंत्रिमंडल में कुल 31 सदस्य है। 4 पद खाली हैं।

शुक्रवार देर रात CM शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की है। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक चर्चा हुई।

इससे पहले शुक्रवार शाम को जबलपुर में जब सीएम शिवराज सिंह से ये पूछा गया कि रात 8 बजे मंत्रियों के शपथ ग्रहण की बात चल रही है। कौन-कौन शपथ ले रहे हैं? इस पर सीएम शिवराज ने हंसते हुए जवाब दिया कि मैं भी आपसे ही सुन रहा हूं।

मुझे कॉल आया, सुबह 8:45 बजे राजभवन बुलाया

बीजेपी विधायक गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कॉल आया, जिसमें उन्होंने शनिवार सुबह 8: 45 बजे होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने को कहा है।

विधायक गौरी शंकर बिसेन के समर्थक बालाघाट से भोपाल पहुंचे हैं। उन्होंने गौरीशंकर बिसेन को बधाई दी।

तोमर ने बदला ग्वालियर जाने का प्रोग्राम

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर भोपाल से शुक्रवार रात 10:40 बजे भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होकर सुबह 3:30 बजे ग्वालियर पहुंचने वाले थे। लेकिन रात सवा 9 बजे तोमर ने ग्वालियर जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया। अब वे सुबह विशेष विमान से सुबह 9:30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 10:30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे।

इससे पहले शुक्रवार सुबह जब तोमर से मंत्रिमंडल विस्तार पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विषय दो लोगों तक सीमित होता है। या तो राज्यपाल जी कुछ कह सकते हैं या मुख्यमंत्री जी। यहां दोनों ही नहीं हैं। तोमर भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित नव मतदाता सदस्यता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे।

कांग्रेस बोली- जनता और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मजाक हो रहा

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा- आश्चर्य है कि जब दो महीने बाद हम चुनाव में जा रहे हैं। तब जनता को लगातार प्रलोभन दिया जा रहा है। ये कर देंगे, वो कर देंगे। जिस तरह से मुझे लगता है कि भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ लोगों को असम्मानित करने का जो सिलसिला शुरू किया है। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के बाद बिसेन जी, जो इतने वरिष्ठ नेता हैं, इस उम्र में उनको मंत्री बनाने का प्रलोभन दिया है।

उनके घर तीन दिनों से भीड़ लगी है, लेकिन कुछ नहीं हो रहा। मंत्री नहीं बनाया जा रहा। भारतीय जनता पार्टी में झगड़े चल रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वह मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। यह नैतिकता भी नहीं है। एक महीने के लिए मंत्री बनाकर क्या दे देंगे? वह क्या करेंगे? उस विभाग को क्या समझ लेंगे? यह मध्य प्रदेश की जनता के साथ यह लोग मजाक कर रहे हैं।

बीजेपी ने जल्दबाजी में घाेषित किए उम्मीदवार

राजीव सिंह ने कहा- हम लोग देख रहे हैं कि प्रदेश में लगातार इनका मजाक बन रहा है। जगह-जगह जो उम्मीदवार इन्होंने जल्दबाजी में घोषित किए हैं। वहां उनके पुतले जल रहे हैं। उनके नेता नाराज हैं। यह कुछ भी कर लें, जनता मन बना चुकी है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!