मेट्रो प्लेटफॉर्म तैयार…:आज मुख्यमंत्री भोपाल में करेंगे मेट्रो के मॉडल का अनावरण
संचालन मई तक ही संभव

भोपाल डेस्क :
मेट्राे का प्लेटफॉर्म लगभग तैयार है…। सितंबर में ट्रायल के लिए 3 कोच की एक मेट्रो को सुभाष नगर डिपो से आरकेएमपी तक पहुंचाया जाएगा। मेट्रो 15 सितंबर तक भोपाल आ सकती है। अंतिम रूप देने के लिए 10 दिन का समय और चाहिए। यानी ट्रायल 25 सितंबर के आसपास होगा। इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सुबह स्मार्ट पार्क पर मॉडल कोच का लोकार्पण करेंगे। तय रूट पर 3 स्टेशन सुभाष नगर, डीबी सिटी व आरकेएमपी में सिविल वर्क एक माह में पूरा होने की आस है। एस्केलेटर लग रहे हैं। अन्य सुविधाओं का इंतजार है।
थर्ड रेल का काम पूरा हुआ, एक-दो दिन में लाइन हो जाएगी चार्ज : थर्ड रेल यानी वह ट्रैक जिस पर मेट्रो के संचालन के लिए बिजली प्रवाहित होगी उसका काम पूरा हो गया है। सुभाष नगर तक अंडरग्राउंड 132 केवी लाइन भी बिछाई जा चुकी है। इसे एक-दो दिन में चार्ज किया जाएगा। लाइन चार्ज करने से पहले मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी एक पब्लिक नोटिस जारी करेगी ताकि लोग इस लाइन से दूर रहें।
आरकेएमपी से आगे रेलवे क्रासिंग पर ब्रिज का काम अटका : आरकेएमपी से आगे एम्स तक मेट्रो के जाने में सबसे बड़ी बाधा रेलवे क्रासिंग पर बनने वाला स्टील का ब्रिज है। ब्रिज की डिजाइन आदि तय हो गई है, लेकिन अभी तक उसका सिविल वर्क शुरू नहीं हुआ है। यह काम पूरा हुए बिना मेट्रो को एम्स तक नहीं ले जाया जा सकता है।
संचालन से पहले होगी सेफ्टी की जांच : मेट्रो का संचालन शुरू होने से पहले पूरे ट्रैक की सेफ्टी जांच होगी। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी हर पहलू की गहराई से जांच करते हैं। इसमें लगभग दो से तीन माह का समय लग सकता है।
ट्रैक सिग्निलिंग का काम बाकी
ट्रैक पर सिग्नलिंग, टिकटिंग, वेटिंग एरिया, पार्किंग, डिपो में ट्रेन के पहुंचने पर उसकी वाशिंग और मैंटेनेंस की सुविधा का काम बाकी है।
डिपो से आरकेएमपी तक के रूट पर एक तरफ यानी अप ट्रैक पूरा बिछ गया है। डाउन ट्रैक भी डिपो से केंद्रीय विद्यालय तक बिछ गया है। यह काम पूरा नहीं हुआ तो एक ट्रैक पर ट्रायल होगा।
सितंबर में इंदौर और भोपाल में ट्रायल लायक काम हो जाएंगे। पूरा फोकस ट्रायल पर ही है। मई तक संचालन भी शुरू कर देंगे। – मनीष सिंह, एमडी, मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन