राजगढ़

ग्राम पंचायत का कारनामा: सरकारी खजाने से सरपंच-सचिव ने हड़पे 10.34 लाख रुपए, वसूली के आदेश जारी

राजगढ डेस्क :

जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ के गांव बरखेड़ाडोर में अनुसूचित जाति बस्ती विकास कार्यों के नाम पर सरकारी खजाने से राशि हड़पने का मामला सामने आया है। पंचायत की तत्कालीन सरपंच प्रेमबाई मालवीय व सचिव लखन वर्मा ने मिलकर 15वें वित्त आयोग व अजा बस्ती विकास योजना के 10 लाख 34 हजार रुपए का आहरण कर लिया।

दोनों ने इस राशि को आपस में बांट ली व मौके पर काम नहीं कराए। बता दें कि इस राशि से सीसी रोड, शांति धाम में पानी की टंकी, स्वच्छता परिसर, सामुदायिक भवन के काम कराए जाने थे। पिछले दिनों की गई जांच के बाद ये घोटाला उजागर हुआ, तो जिला पंचायत सीईओ अक्षय तेम्रवाल ने सचिव लखन वर्मा को सस्पेंड कर दिया है।

सरपंच प्रेमबाई व लखन से इस राशि की बराबर हिस्से में वसूली के आदेश भी दिए हैं, साथ ही चेतावनी भी दी है कि राशि जमा नहीं करने पर दोनों को सिविल जेल भेजा जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!