मध्यप्रदेश

राउंड टेबल सेशन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उद्योगपतियों के साथ किया नेटवर्किंग डिनर:कहा- उद्योगों के सहयोग से मध्यप्रदेश आगे बढ़ेगा

भोपाल डेस्क :

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरु में ‘राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्यप्रदेश’ विषय पर उद्योगपतियों से संवाद किया। राउंड टेबल सेशन में मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए अवसर, संभावनाओं और नीतियों पर उद्योगपतियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किए हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ नेटवर्किंग डिनर भी किया, और कहा- उद्योगों के सहयोग और उद्यमियों को प्रोत्साहन से मध्यप्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा।

चेयरमैन नैसकॉम ने कहा-एमपी में पर्याप्त अवसर

राउंड टेबल सेशन में चेयरमैन नैसकॉम और सीईओ कॉग्निजेंट राजेश नांबियार ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। सुकून और शांति के टापू मध्यप्रदेश में उनकी कंपनी निश्चित ही उद्योग स्थापित करेंगी।

वहीं, इंफोसिस की ग्लोबल डिलीवरी बिंदिया राज ने कहा कि प्रदेश के लोकल टेलेंट को निखारने और रोजगार देने के लिए मध्यप्रदेश में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, राकुटेन सिंफनी के एमडी राहुल अत्री ने कहा कि इंदौर क्लीनेस्ट सिटी होने के साथ ही उत्पादन हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उद्योग लगाने के लिए मध्यप्रदेश में अनुकूल माहौल

उद्योगपतियों ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में वर्तमान में उद्योगों विस्तारित करने, उद्योगों को लगाने में प्रशासनिक तौर पर सहयोग देने, उद्योग लगाने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार की तत्परता को देखते हुए उद्योग लगाने के लिए मध्यप्रदेश में अनुकूल माहौल बना है।

उद्योगपतियों ने राउंड टेबल सेशन में अधोसंरचना, इको सिस्टम, इंजीनियरिंग, रिसर्च, स्किल डेवलेपमेंट आदि विषयों पर विचार रखें और सुझाव भी दिए।राउंड टेबल सेशन में शामिल उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को आश्वस्त किया कि वे सभी मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करने में सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही प्रदेश में उनकी कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करेगी।

एचएएल का अवलोकन करने पहुंचे CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरू में हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) के इक्विपिंग एवं फाइनल असेंबली का अवलोकन किया। कहा- यहां आकर अच्छा लगा। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं विजिट करके गए हैं। यह गौरवशाली क्षण है। हम स्वदेशी एयरक्रॉप्ट के माध्यम से दुनिया में एक अलग धाक बनाने में सफल हुए हैं। संस्थान ने अपने निर्माण स्थल के रूप में देश के कई हिस्सों में भागीदारी की है। मैं इस संस्थान को मध्यप्रदेश में भी ब्रॉन्च खोलने का आमंत्रण दे रहा हूं।

 

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!