न्यूज़ डेस्क :
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में तिघरा गांव के पास शनिवार की रात बस और ट्रैक्टर आपस में भिड़ गए। हादसे में 5 यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज गोटेगांव ने सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार चारगांव से बस में सवार पटेल परिवार के लोग लगन लेकर ठेमी जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बस में सवार 5 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस और निजी वाहन की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र लाया गया है।
जहां उनका इलाज किया जा रहा है। हादसे में गंभीर 3 लोगों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। बाकी 2 लोगों को इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
गोटेगांव अस्पताल में पदस्थ डॉ शैलेन्द्र हरदौलिया ने बताया कि बस हादसे में 5 घायल यात्री इलाज के लिए आए थे। जिनमें 3 ज्यादा घायल थे जिनमें से एक को जबलपुर रेफर किया गया है, और दो घायलों को जिला अस्पताल नरसिंहपुर भेजा है।