नौकरी का लालच देकर फार्म भरवाया, नशीली दवा खिलाकर विवाहिता से रेप
अश्लील फोटो वीडियो भी बनाएं
ग्वालियर डेस्क :
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को चल रही जनसुनवाई में एक विवाहिता ने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। विवाहिता ने पुलिस अधिकारी को शिकायत कर बताया है कि उसके गांव के पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे स्कूल में नौकरी का फॉर्म भरवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसे नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर जब उसने विरोध किया तो युवक ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया था उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद भी वह उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के टेकनपुर थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय एक विवाहिता ने पुलिस को शिकायत कर बताया है कि 1 साल पहले उसके पड़ोस में रहने वाले दीपक जोशी नाम के युवक ने उसकी नौकरी ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में लगवाई थी। जिसमें वह बस में बच्चों को घर से लाने और स्कूल से घर छोड़ने का काम करती थी। जिसके लिए उसे स्कूल से हर महीने 5 हजार रुपए मिलते थे, 1 जून को भी पड़ोस में रहने वाला युवक दीपक जोशी उसके पास आया और बोला कि उसे स्कूल में नौकरी करने के लिए फिर से एक फॉर्म भरना होगा जिसके लिए उसे ग्वालियर ग्लोरी स्कूल चलना है क्योंकि मैं उससे पहले ही जानती थी इसलिए मैं उसके साथ जाने के लिए तैयार हो गई।
जिसके बाद वह उसके साथ 9:00 बजे ग्वालियर ग्लोरी स्कूल की बस से ग्वालियर आना था लेकिन दीपक जोशी उसे स्कूल की बस में न लाते हुए एक प्राइवेट बस में बैठाकर ग्वालियर बस स्टैंड पर लेकर पहुंचा। बस से उतरने के बाद वह उसे एक टमटम में बिठाकर कहीं और ले जाने लगा जब उसने कहा कि हमें तो स्कूल जाना है, तो दीपक जोशी बोला कि हमें ग्वालियर ग्लोरी स्कूल में फॉर्म भरने नहीं जाना है हमें किसी और स्कूल में जाकर फॉर्म भरना है।
इसके बाद वे उसे एक कमरे पर लेकर पहुंचा और कहा कि हम कुछ देर बाद स्कूल चलेंगे जब मैंने कहा कि मेरे सर में दर्द हो रहा है तो उसने मुझे एक खाने के लिए टेबलेट दी। दीपक जोशी ने कहा कि इसे खा लो तो तुम्हारा सर का दर्द बंद हो जाएगा जैसे ही मैंने टेबलेट खाई तो मैं बेहोश हो गई। बेहोश होते ही दीपक जोशी ने उसके साथ बलात्कार किया। करीब 1 घंटे बाद 12:00 बजे जब उसे होश आया तो उसने दीपक जोशी से कहा कि उसने उसके साथ गलत काम किया है, जिस पर दीपक जोशी ने कहा कि उसने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए हैं अगर उसने इसके बारे में किसी को भी बताया तो वह उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।
पुलिस ने दिए कार्यवाही के आदेश
एडिशनल एसपी देहात जयराज कुबेर का कहना है कि पीड़िता ने शिकायत की है और इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।