मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले मंत्रियों-अफसरों की बैठक: मुख्यमंत्री शिवराज बोले- हर व्यक्ति की आमदनी कम से कम 10 हजार करेंगे

भोपाल डेस्क :

विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रियों और अफसरों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 23 मार्च 2020 को चौथी बार मुख्यमंत्री का पदभार संभालते वक्त प्रदेश में चुनौतीपूर्ण स्थितियां थीं।

कोरोना संकट के साथ-साथ विषम आर्थिक परिस्थितियों के कारण हताशा, निराशा और अनिश्चितता का वातावरण था। पिछले साढ़े 3 साल में हमारी टीम ने असंभव को संभव कर दिखाया। एक तरफ हमने प्रदेश को बीमारी यानी कोरोना से मुक्त कराया और दूसरी तरफ बीमारू राज्य की श्रेणी से भी प्रदेश को बाहर निकाला।

अर्थव्यवस्था को 45 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाएंगे :

लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन का श्रेय भी पूरी टीम को दिया। सीएम ने मंत्रियों और अफसरों की टीम को 2030 के लिए लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि 2030 तक हम अर्थ व्यवस्था को 45 लाख करोड़ का बनाएंगे। एक करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाना है। हर आदमी की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए महीना करने का हमारा संकल्प है। हम इसे पूरा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!