G-20 समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री का वीडियो मैसेज: बोले- इंदौर एक गौरवशाली व समृद्ध शहर है
आज रात फूड स्ट्रीट 56 दुकान पर डिनर
इंदौर डेस्क :
इंदौर में 19 जुलाई से आयोजित जी-20 समिट के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। पीएम मोदी ने कहा, भारत के ऐतिहासिक और व्यवसायिक शहर इंदौर में आपका स्वागत है। इंदौर एक गौरवशाली व समृद्ध शहर है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप यहां हर तरह का आनंद लेंगे। उन्होंने कहा कि जी-20 ग्रुप की यह बैठक आर्थिक और सामाजिक प्रभाव की दृष्टि से बहुत खास है।
पीएम मोदी ने ने मॉर्गन स्टेनली का हवाला देते हुए कहा कि भारत अगले 4-5 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। मैकिन्से के सीईओ ने घोषणा की है कि न केवल वर्तमान दशक बल्कि सदी भी भारत की है। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नजर रखने वाली संस्थाओं और विश्वसनीय आवाजों को भारत पर अभूतपूर्व भरोसा है।
पीएम मोदी ने एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बैंक द्वारा किए गए सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि ज्यादातर इन्वेस्टर्स भारत में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं। आज भारत को रिकॉर्ड तोड़ एफडीआई (फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट) मिल रहा है। यहां तक कि हमारे बीच आपकी उपस्थिति भी इसी भावना को दर्शाती है।
पीएम मोदी ने कहा, सही इरादों के साथ चलने वाली सरकार देश में विकास को गति देती है। उन्होंने 100% एफडीआई की अनुमति देने, छोटी आर्थिक गलतियों को अपराधमुक्त करने और निवेश के रास्ते में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाने के उदाहरण भी दिए। पीएम ने कहा कि दर्जनों श्रम कानूनों को 4 कोड में शामिल किया गया है जो अपने आप में एक बड़ा कदम है।हम नए भारत की पहचान बन रहे हैं। भारत स्मार्टफोन डेटा खपत, ग्लोबल फिनटेक और आईटी-बीपीएम आउटसोर्सिंग वितरण में प्रथम स्थान पर है।
केंद्रीय मंत्री यादव ने श्रमिक और नियोक्ता संघों की तारीफ की
गुरुवार को प्रभावी काम के लिए जी-20 EWG को केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री व जी-20 एलईएम के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने बधाई दी। उन्होंने प्रभावी नीति निर्माण के लिए प्रमुख सुविधा प्रदाताओं के रूप में एम्प्लॉयर एसोसिएशन और एम्प्लॉई एसोसिएशन की तारीफ की। उन्होंने इंदौर में चौथी EWG की बैठक में सहयोग के लिए मध्य प्रदेश के नेताओं को भी धन्यवाद दिया। सेशन में एल-20 की ओर से हिरण्मय पांड्या और जी-20 की ओर से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया। आईओई के महासचिव रॉबर्टो सुआरेज सैंटोस ने भी सेशन को संबोधित किया।
इन मुद्दों को दिया गया अंतिम रूप
- वैश्विक स्तर पर कौशल अंतराल को दूर करने की रणनीतियों पर जी-20 नीति की प्राथमिकताएं।
- पर्याप्त और संवहनीय सामाजिक संरक्षण पर जी-20 नीति प्राथमिकताएं और गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों के लिए शालीनतापूर्ण एवं मर्यादित काम।
- सामाजिक सुरक्षा के सतत वित्त पोषण के लिए जी-20 नीति विकल्प।