भोपाल

3 मार्च को राजधानी भोपाल में 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु: 16 देश के प्रतिनिध भी होंगे शामिल

भोपाल डेस्क :

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 3 मार्च को भोपाल आएंगी। वे 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। सम्मेलन में 16 देश के प्रतिनिधि और 6 देश के संस्कृति मंत्री भी शामिल होंगे। आयोजन को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन की व्यवस्थाएं ऐसी हों, जिसमें मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर प्रभावी रूप से परिलक्षित हो। विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि मध्यप्रदेश की सुखद स्मृतियां लेकर अपने देशों में लौटे और मध्यप्रदेश की सकारात्मक छवि वैश्विक स्तर पर निर्मित हो। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समान ही इस आयोजन की तैयारियां की जाए।

मुख्यमंत्री ने स्टेट हैंगर पर मीटिंग की। इसमें प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव संस्कृति सुखबीर सिंह, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पल्लवी जैन गोविल, डीजीपी सुधीर सक्सेना, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेंद्र सिंह और सांची बौद्ध विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता उपस्थित थीं।

कुशाभाऊ ठाकुरे सभागार में होगा सम्मेलन
7वां अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन 3 से 5 मार्च तक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। राष्ट्रपति की उपस्थिति में 3 मार्च को दोपहर 12.15 बजे से शुरू होने वाले शुभारंभ-सत्र में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री चौहान शामिल रहेंगे। शुभारंभ-सत्र में श्रीराम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्वामी गोविंददेवगिरि जी महाराज का उद्बोधन भी होगा। अतिथि ‘द पेनारोमा ऑफ इंडियन फिलोसपर्स एंड थिंकर्स’ पुस्तक का विमोचन करेंगे। पहले दिन के दूसरे-सत्र में इंडिया फाउंडेशन की गवर्निंग कॉउंसिल के सदस्य राम माधव की अध्यक्षता में मिनिस्टर-सत्र में भूटान, श्रीलंका, नेपाल और इंडोनेशिया के संस्कृति मंत्री अपने विचार रखेंगे।

इन देशों के प्रतिनिधि आएंगे
सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों, विश्वविद्यालय के साथ ही अमेरिका, साउथ कोरिया, थाईलैंड, स्पेन, वियतनाम, मॉरीशस, रशिया, भूटान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल, मंगोलिया, फ्रांस आदि देशों से आए विद्वान और शोधार्थी भाग लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!