न्यूज़ डेस्क

फेसबुक पर अवैध कट्‌टे और पिस्टल के साथ पोस्ट डालना भारी पड़ा: पुलिस को 3 बदमाशों से 19 अवैध हथियार मिले

न्यूज़ डेस्क :

भिंड के एक बदमाश को फेसबुक पर अवैध कट्‌टे और पिस्टल के साथ पोस्ट डालना भारी पड़ गया। ये आरोपी की पोस्ट पर पुलिस ने काम किया और बड़े तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। भिंड पुलिस ने तीन आरोपियों से पांच बंदूक जब्त की है। वहीं 12 कट्टे,एक रिवॉल्वर और एक अधिया मिले हैं। ये बदमाश लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी करते चले आ रहे थे।

भिंड एसपी मनीष खत्री ने प्रेसवार्ता के माध्सम से अवैध हथियारों के तस्करी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक गोरई थाना रौन का रहने वाला शातिर बदमाश अपनी फेसबुक आइडी पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट डाले हुए। पुलिस ने जब आरोपी को उठाया तो अवैध हथियार तस्करी की कढि़यां जुड़ने लगी। पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ते हुए अवैध हथियारों की जानकारी जुटाई तो आरोपियों से एक के बाद एक अवैध हथियार मिले। इन बदमाशों से दो बंदूक फैक्टरी मेड व दो देशी हाथ से बनी बंदूकें जब्त हुई है। इसके अलावा 19 कट्‌टे जब्त हुए है।

इन बदमाशों से मिले हथियार

बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी में गोरई रौन का रहने वाला शंकर सिंह पुत्र मानसिंह, चौहान उम्र 21 साल, कुबेर सिंह पुत्र गिरेंद्र राजपूत उम्र 48 साल निवासी रहावली बीहड़ थाना लहार और तीसरा आरोपी कैरी पुत्र दीपू यादव पुत्र रामेश्वर यादव उम्र 21 साल निवासी लहरपुरा थाना मौ को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस का कहना हैकि आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलासा होने की सम्भावना है।

टीम को मिलेगा दस हजार का इनाम घोषित

इस पूरी कार्रवाई में लहार थाना प्रभारी वरूण तिवारी की प्रशंसनीय भूमिका रही। इसके साथ ही गोहद चौराहा थाना प्रभारी उपेंद्र छारी, मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव, सायवर सेल प्रभारी एसआई दीपेंद्र सिंह यादव, एसआई शिवप्रताप सिंह राजावत की विशेष भूमिका रही। इस सभी को दस हजार इनाम के तौर पर दिए जाने की घोषणा भिंड एसपी द्वारा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!