Uncategorized

पीएम नरेंद्र मोदी ओपन जीप में सभा स्थल पहुंचे: बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ लागत के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी

न्यूज़ डेस्क :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (14 सितंबर) को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने सागर के बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर हड़कलखाती गांव में सभा को संबोधित करेंगे।

सभास्थल से ही मोदी ने 1800 करोड़ के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।

प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश में 6 महीने में यह 6वां दौरा है। 12 अगस्त को उन्होंने सागर आकर संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी।

पुरी बोले, PM के दम से भारत में पेट्रोल-डीजल दूसरे देशों से सस्ता

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘2014 से पहले भारत में 45% परिवार को गैस सिलेंडर नहीं मिलता था। लाइन लगाना पड़ती थी। आज देशभर में 32 करोड़ गैस सिलेंडर के कनेक्शन हैं। विकसित देशों में कच्चे तेल के पेट्रोल-डीजल का दाम 30 से 50% बढ़ा। पड़ोसी देशों में 60 से 70% तक दाम बढ़े। PM मोदी ने यहां ऐसे कदम उठाए कि पेट्रोल का दाम 5%, डीजल का दाम 0.2% कम हुआ।’

CM शिवराज बोले, PM से प्रार्थना केन-बेतवा भूमि पूजन में भी आएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘आज प्रधानमंत्री जी-20 की ऐतिहासिक सफलता के बाद यहां आए हैं। PM मोदी विश्व कल्याण का काम कर रहे हैं। हमारा चंद्रयान चंद्रमा पर उतरा। वैज्ञानिकों को प्रणाम, प्रधानमंत्री का वंदन-अभिनंदन। पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनने से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स से 4 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे।’

CM ने कहा, ‘कांग्रेस ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा। लेकिन, मुझे खुशी है कि केन-बेतवा परियोजना मंजूर हो गई है। बुंदेलखंड की 20 लाख एकड़ जमीन में इससे सिंचाई होगी। प्रधानमंत्री से प्रार्थना है कि वे केन-बेतवा के भूमि पूजन के लिए भी यहां पधारें।’

बीते 6 महीने में मोदी 6वीं बार मध्य प्रदेश आए

  • 1 अप्रैल (भोपाल): पीएम ने भोपाल-दिल्ली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।
  • 25 अप्रैल (रीवा): पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए।
  • 27 जून (भोपाल): भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।
  • 1 जुलाई (शहडोल): राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 लॉन्च किया।
  • 12 अगस्त (सागर): संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी।
  • 14 सितंबर (सागर): बीना रिफाइनरी में पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखने आए।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!