भारी बारिश से 2 जिलों के हालात बिगड़े: निवाड़ी में भारी बारिश से नाले उफनाए, बाइक बही, पूर्व मंत्री के बंगले में घुसा पानी
न्यूज़ डेस्क :
टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। बारिश के कारण छोटी नदियां और नाले उफना गए। जेवरा गांव में नाला उफनाने से टीकमगढ़-झांसी हाईवे डूब गया। पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में पूर्व मंत्री स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह राठौर के बंगले में पानी घुस गया। निवाड़ी और झांसी बॉर्डर के उरदौरा गांव में कई घरों में बारिश का पानी भर गया।
निवाड़ी के थौना गांव में दो से तीन मकानों के गिरने की खबर है। कई घरों में पानी भर गया। आज 5वीं और 8वीं क्लास में फेल हो गए बच्चों का दोबारा एग्जाम था। कई बच्चे एग्जाम सेंटर तक नहीं पहुंच पाए। गुरुवार सुबह नाला पार करते समय बाइक बह गई। चालक सुरक्षित है। टहरौली का रहने वाला पवन कुशवाहा कुंवरपुरा गांव से टहरौली लौट रहा था। कुंवरपुर-टहरौली रोड पर नाला उफान पर है। लोगों के मना करने के बाद भी उसने अपनी बाइक तेज बहाव में उतार दी थी।
भोपाल में गुरुवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। इंदौर में तेज बारिश से जगह-जगह सड़कों पर पानी जमा हो गया। पिछले 24 घंटे में दतिया में 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। मानसून आने में अभी तीन दिन है, लेकिन प्री मानसून एक्टिविटी बारिश करा रही है। ‘बिपरजॉय’ तूफान की एक्टिविटी के बीच मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री पूर्वी हिस्से से पहले होगी।
25 जून तक MP में आ सकता है मानसून
मौसम केंद्र, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक एचएस पांडे की मानें तो मानसून जबलपुर, शहडोल, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर और अनूपपुर में पहले आ सकता है। 3 दिन के भीतर यानी 25 जून या इससे पहले मानसून दस्तक दे सकता है। इसके बाद अरब सागर की ओर से आ रहे मानसून की एक्टिविटी शुरू होगी। सीनियर मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र की ओर से मानसून तेजी से बढ़ रहा है। 2 से 3 दिन में यह मध्यप्रदेश में एंटर हो सकता है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेशभर में अगले 72 घंटे में मानसून पहुंच जाएगा।
राजस्थान से सटे जिलों में तेज बारिश का अनुमान
गुजरात और राजस्थान में भारी तबाही मचाने वाले ‘बिपरजॉय’ तूफान की वजह से गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में तेज और हल्की बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान से सटे जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अगले 3 दिन में कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। यहां 40 से 60Km प्रतिघंटा तक की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।
24 घंटे में दतिया में 2.40 इंच बारिश
पिछले 24 घंटे में दतिया में 2.40 इंच पानी गिरा है। दमोह में 1, मंडला में 0.44, सतना में 0.43, नौगांव में 0.31, रायसेन में 0.28, खजुराहो में 0.21, ग्वालियर में 0.14, सिवनी 0.06, उज्जैन में 0.02, गुना में 0.007 इंच बारिश हुई है।
अगले 3 दिन इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
- 22 जून को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पन्ना।
- 23 जून को नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा।
- 24 जून को उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना और अशोकनगर।
भोपाल में आज बारिश
राजधानी भोपाल में अगले चार से पांच दिन तक लगातार बारिश का सिस्टम बन रहा है। मौसम विभाग की माने तो 22 जून को बारिश हो सकती है। 23 जून को बादल छाए रहेंगे, जबकि 23 और 25 जून को तेज बारिश होने का अनुमान है। इससे पहले बुधवार को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। बादल भी छाए रहे।