मध्यप्रदेश

पीसीसी चीज पटवारी बोले-दलित से औकात पूछने वाले को श्योपुर कलेक्टर बनाया: कहा-गड़बड़ी करोगे तो हैसियत हम बताएंगे; जयवर्द्धन ने कहा- जनता रामनिवास जैसी लालची नहीं

न्यूज डेस्क  :

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जनसभा ली। इसमें पांच दिन पहले ही श्योपुर कलेक्टर बनाए गए किशोर कन्याल को लेकर कहा- ‘यह वही कलेक्टर हैं जिन्होंने दलित को कहा था कि तेरी हैसियत क्या है? तेरी औकात क्या है? ऐसे कलेक्टर को यहां सरकार इसलिए यहां लाई है ताकि दलितों की आवाज को दबाया जा सके। मैं कलेक्टर से कहना चाहता हूं कि कितनी भी चाकरी करो, गड़बड़ी करोगे तो हैसियत आपकी हम बताएंगे। यहां पर किसी अधिकारी ने, किसी कर्मचारी ने गड़बड़ की तो कानून का काम अपना होगा। जनता अपना काम चुनाव में करेगी।’

पटवारी दो दिन से क्षेत्र के दौरे पर हैं। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब वो कराहल गांव में सभा ले रहे थे तभी निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इनमें से एक सीट विजयपुर भी है जहां पटवारी दो दिन से दौरा कर रहे हैं। पटवारी ने सभा में कहा कि विजयपुर और बुधनी के उपचुनाव की घोषणा हुई है। हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। विजयपुर का जो 10 महीने का आतंक है। माफियाओं की सरकार है। यह लोकतंत्र की हत्या है। दल बदल कराकर की गई लूट है। इसका अंत विजयपुर की जनता करेगी।

हम आज यहां हैं और आज ही तारीख तय होती है। ब्लॉक वाइज मीटिंग है। तारीख की घोषणा हुई है। ये मैसेज है इस बात का कि कांग्रेस ही जीतेगी। मैं मानता हूं कि सीएम की जो घोषणाएं हैं। वह 30 साल में पूरी नहीं हुईं। विजयपुर की जनता को पता है कि यह एक धोखा है, फरेब है। मैं मानता हूं कि कांग्रेस जीतेगी और आतंक का अंत होगा।

कराहल को नगर पंचायत बनाने की घोषणा पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह कोरी घोषणा है। जो काम 30 साल में नहीं हुआ। वह अब क्या पूरा पूरा करेंगे? यह जनता से धोखा है।

पूर्व मंत्री लखन सिंह बोले- भाजपा के लोग रुपए बांटने आएंगे सभा में पूर्व मंत्री लखन सिंह यादव बोले-भाजपा के लोग आपको चुनाव में वोट के बदले रुपए बांटने के लिए आएंगे। बाबा साहब ने संविधान में लिखा है कि वोट को बेचना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि लेकिन कोई जबरदस्ती करे तो रुपए ले लेना, लेकिन वोट हाथ के पंजे को देना। रुपया इसलिए लेना क्योंकि जो व्यक्ति आपको रुपए दे रहा है, वह सरसों बेचकर नहीं दे रहा। वह भी आपकी मेहनत और जनता की मेहनत का पैसा है।

जयवर्धन सिंह ने कहा- भाजपा का एक ही स्रोत है छल और कपट सभा में पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि चुनाव में भाजपा का सिर्फ एक ही स्रोत है। वह है- छल औ कपट। तहसीलदार के कंधे के माध्यम से आपको परेशान करेंगे। थाने के माध्यम से आपको परेशान करेंगे। धमकाएंगे-डराएंगे। वह सोचते हैं कि जनता भी रामनिवास रावत जैसी लालची है।

लेकिन, ऐसा नहीं होने वाला है। करहल की जनता जानती है कि एक तरफ भाजपा का सत्य है और दूसरी तरफ हाथ के पंजे का सत्य है। पिछले दिनों विजयपुर में कांग्रेस की सभा में कोई भी भीड़ कलेक्टर या प्रशासन की नहीं थी। वह भीड़ जीतू पटवारी को सुनने के लिए हमारे नेताओं को सुनने के लिए आई थी।

कल वीरपुर पहुंचेगे जीतू पटवारी जीतू पटवारी कराहल क्षेत्र के नेताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से प्रत्याशी के टिकट को लेकर रायशुमारी करेंगे। इसके बाद वे कराहल में पार्टी के किसी कार्यकर्ता के यहां रात्रि विश्राम करेंगे। वे बुधवार को सुबह 9 बजे वीरपुर पहुंचकर वीरपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और वहां के नेताओं से टिकट को लेकर रायशुमारी करेंगे।

आदिवासी नेता को टिकट मिलने की प्रबल संभावना विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से किसी आदिवासी नेता को टिकट मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है। इसकी वजह ये है कि इस क्षेत्र में करीब 70 हजार आदिवासी वोटर हैं, जो इस चुनाव में हार-जीत में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे।

टिकट की मांग तमाम नेता कर रहे हैं। इसमें आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता छोटेलाल सेंमरिया, पूर्व जनपद सीईओ रामप्रकाश गोरसिया, दो बार जनपद अध्यक्ष रह चुके आदिवासी नेता रमेश आदिवासी के अलावा क्षेत्र में 24 हजार के करीब मतदाता वाले कुशवाह समाज के नेता महेश कुशवाह, विजयपुर, सबलगढ़ के पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह और क्षेत्र की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह चौहान का नाम शामिल है।

भाजपा प्रत्याशी का टिकट तय होते ही कांग्रेस घोषित करेगी नाम विजयपुर के उप चुनाव में कांग्रेस बहुत जल्द अपने प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी। हालांकि कांग्रेस अपने दावेदार का नाम तब तय करेगी जब भाजपा का टिकट तय हो जाएगा। भाजपा की ओर से मंत्री रामनिवास रावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

हर 10 पोलिंग बूथ के लिए एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि कांग्रेस ने विजयपुर के उप चुनाव को लेकर सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को मजबूत करने के साथ हर 10 पोलिंग बूथ पर कांग्रेस की ओर से एक विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी जिलाध्यक्ष या पूर्व जिलाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है। ये भी निर्देश दिए गए हैं कि जिसे जिन पोलिंग बूथों की जिम्मेदारी दी गई है, वह क्षेत्र में रहकर काम करें और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!