
न्यूज़ डेस्क :
नर्मदापुरम में कांग्रेस पार्टी की किसान न्याय यात्रा (ट्रैक्टर रैली) आज 13 सितंबर शुक्रवार को निकाली जाएगी। इटारसी से किसान यात्रा शुरू होकर नर्मदापुरम पहुंचेंगी। जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ यात्रा पीपल चौक पर पहुंचेगी। दोपहर 2बजे आभार सभा के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यात्रा व आमसभा में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधायक आरिफ मसूद यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मितेंद्र सिंह शामिल होंगे।
किसान न्याय यात्रा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकांत पांडे का दावा है कि 400 ट्रैक्टर ओर करीब 7-8 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता, किसान शामिल होंगे। जिसे लेकर जिलेभर में कांग्रेस पार्टी तैयारी कर रही है।
गुरुवार को एएसपी आशुतोष मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा, एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, इटारसी टीआई ने इटारसी में सभा स्थल और ट्रैक्टर रैली के रोड, पार्किंग स्थल का जायजा लिया। शाम को एएसपी, डीएसपी ने नर्मदापुरम में आभार सभास्थल और रैली मार्ग को देखा।
जिला अध्यक्ष शिवकांत (गुड्डन)पांडे ने बताया किसान न्याय यात्रा में किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। जिलाध्यक्ष पांडे का दावा है कि यात्रा में जिले के करीब 7,8 हजार पदाधिकारी-कार्यकर्ता शामिल होंगे।
जारी कार्यक्रम अनुसार सुबह 11.30 बजे प्रदेशाध्यक्ष प्रेसवार्ता करेंगे, 12 बजे इटारसी में जयस्तंभ चौक पर आमसभा, दोपहर 1 बजे किसान न्याय यात्रा इटारसी से नर्मदापुरम के लिए रवाना होगी, 2 बजे नर्मदापुरम पीपल चौक पर आभार सभा, ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह रहेगा रूट
इटारसी में जयस्तंभ चौक, पुलिस थाना, ओव्हर ब्रिज-खेडा, रैसलपुर-व्यावरा पवारखेडा हरदा वायपास होकर ओव्हर ब्रिज-भोपाल तिराहा-एनएमव्ही कॉलेज – सतरास्ता होते हुए पीपल चौक में आभार सभा होगी।



