ब्रेकिंग- ग्वालियर में कोचिंग के बाहर मनचले ने छेड़ा: सहेलियों के साथ बैठी छात्रा का हाथ पकड़ा, मुंह में घूसा मारा, दांतों से कई जगह काटा
ग्वालियर डेस्क :
ग्वालियर में कोचिंग पढ़ने आई एक छात्रा से मनचले ने छेड़छाड़ की, जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मारपीट की। मनचले ने छात्रा के मुंह में घूसा मारा और उसके हाथ पर दांतों से काटा। इतना ही नहीं उसका बैग छीन ले गया।
कुछ देर बाद आरोपी बैग तो वापस कर गया, लेकिन मोबाइल निकाल ले गया। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान डीडी नगर की है। घटना की शिकार छात्रा ने पहले कोचिंग संचालक फिर वहां से थाने पहुंचकर शिकायत की है। जिस पर रविवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शहर के आदर्श नगर पिण्टो पार्क निवासी 17 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) 12वीं की छात्रा है। उसने बताया कि वह डीडी नगर स्थित दशहरा मैदान के पास कोचिंग पढ़ने जाती है। रोजाना की तरह एक दिन पहले भी वह कोचिंग के लिए आई थी और दूसरा बैच चलने के कारण वह अपनी सहेलियों के साथ दशहरा मैदान में खड़े होकर बात कर रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला दिनेश सिंह अपने साथी राज सिंह के साथ वहां पर आया और उसकी सहेलियों को धमकी दी। धमकी से डरी छात्राएं वहां से चली गईं और वह भी जाने लगी तो दिनेश ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने हाथ छुड़ाने का प्रयास किया तो वह बोला कि उससे बातचीत क्यों नहीं करती।
विरोध किया तो दांतों से काटा
जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मारपीट की और मुंह में घूसा मारा। इसके साथ ही दांतों से उसके हाथ में कई जगह काट लिया। इसके बाद आरोपी उसका बैग छीनकर भाग गए। घटना के बाद छात्रा वहां बैठी करीब 15 मिनट तक रोती रही। 15 मिनट बाद दिनेश आया और बैग वापस फेंक गया, लेकिन उसका मोबाइल बैग में नहीं था वो उसने अपने पास रख लिया था।
मनचला काफी दिन से कर रहा था परेशान
छात्रा ने पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपी मनचला काफी समय से उसका पीछा कर रहा था और उसे परेशान कर रहा था। पर वह उस पर ध्यान नहीं दे रही थी। उसे यह नहीं पता था कि वह इस तरह की हरकत पर उतर आएगा।
छात्रा ने थाना पहुंचकर की शिकायत
घटना के बाद छात्रा पहले अपनी कोचिंग पर पहुंची और पूरी घटना से अवगत कराया। कोचिंग संचालक ने थाने जाकर शिकायत करने की सलाह दी। जिस पर छात्रा थाने पहुंची। जहां से सूचना मिलने पर छात्रा की मां व भाई थाने पहुंचे। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में थाना प्रभारी महाराजपुरा पंकज त्यागी का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी व उसका साथी अभी फरार है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।