
आनंदपुर डेस्क :
सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाहा ने लंबे अरसे के बाद घर में बेटी का जन्म होने के उपलक्ष्य में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर एक पौधा बेटी के नाम से रोपित किया। और समाज में संदेश दिया कि आज के समय बेटी बेटा से काम नहीं है कोई भी अपनी बेटी को परिवार में बोझ न समझें।
बेटी और बेटा में भेदभाव ना करें आज देश भर में बेटियां बेटों से भी आगे निकल रहे हैं और परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं जिस प्रकार आप एक बेटा के लिए सारी व्यवस्थाएं करते हैं पढ़ाई लिखाई से लेकर कामयाब बनाने तक इस प्रकार आज समय की मांग की है कि बेटियों को हर क्षेत्र में आगे लाया जाए और बेटियां आगे आ भी रही है।

स्टेशनरी का वितरण
साथ ही समाजसेवी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्कूली विद्यार्थियों को जरूरी स्टेशनरी का वितरण भी किया। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मन लगाकर पढ़े जो व्यक्ति मन लगाकर कोई भी कार्य करता है उसको सफलता जरूर मिलती है।
एक सप्ताह पहले हुआ है बिटिया का जन्म
सामाजिक संगठन जन चेतना मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुशवाहा के घर लंबे अरसे बाद बेटी ने जन्म लिया है उस खुशी में उन्होंने बेटी के जन्म लेते ही अस्पताल परिसर में वृक्ष रोपण किया और डीजे, ढोल, नगाड़ों के साथ बिटिया को घर लेकर आए। बिटिया की आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर गृह प्रवेश कराया। समूचे ग्राम में मिठाइयां बांटी गई और परिवार वालों ने जमकर डांस भी किया। इस दौरान उन्होंने संदेश दिया कि आज के समय में बेटी भी किसी से कम नहीं होती। भाग्यशाली होते हैं जिनके घर बेटा जन्म लेता है, लेकिन सौभाग्यशाली वह होते हैं जिनके घर बेटियां जन्म लेती हैं। मैं बड़ा ही सौभाग्यशाली हूं कि मेरे घर लक्ष्मी स्वरूप बिटिया का आगमन हुआ है।




