एमपी में खुलेंगी डिजिटल यूनिवर्सिटी: मुख्यमंत्री बोले-एक साल में 17 हजार नए रोजगार देंगे, मजदूरों को ई-स्कूटर के लिए 40 हजार

भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान में मनाया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी ली।
मुख्य परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्त, भोपाल मयूर खंडेलवाल ने किया। परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल रहीं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा- सरकार अगले 5 साल में प्रदेश का बजट दो गुना करने की दिशा में काम कर रही है। राज्य में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 से अधिक नई इंडस्ट्रीज लगाई जा रही हैं। इनसे एक साल में 17 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
गरीब, युवा, किसान, महिला कल्याण मिशन शुरू होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर 4 मिशन- युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारा सशक्तिकरण मिशन प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से शुरू किए जाएंगे।
युवा शक्ति मिशन के तहत शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार उद्यमिता, नेतृत्व विकास, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास की कार्ययोजना पर मिशन मोड में काम किया जाएगा। गरीब कल्याण मिशन में स्व रोजगार योजनाएं सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं बढ़ाने का काम होगा।

मुख्यमंत्री के भाषण की मुख्य बातें…
- प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।
- श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 नई उद्योग इकाइयां शुरू होंगी। इसमें 17 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- खजुराहो में देश के पहले पारंपरिक कला वाले गुरुकुल की स्थापना होगी।
- पशुपालन और डेयरी विकास विभाग का नाम बदलकर पशुपालन, गो-पालन और डेयरी विभाग होगा। पशु आहार योजना पर इस वर्ष 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- वर्ष 2024-25 में 5 हजार 100 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण किया जाएगा।



