नरोत्तम मिश्रा ने कहा बहनजी उत्तर प्रदेश की तीन बार मुख्यमंत्री बनी, सुनाया BSP का नारा: बोले- तिलक-तराजू और तलवार, इनको मारो जूते चार.. कांग्रेस ने पूछा- ये क्या कह रहे हैं?
न्यूज़ डेस्क :
चुनावी साल में नेताओं के बयानों की सियासत तेज हो रही है। कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री तिलक, तराजू और तलवार पर ये क्या कह रहे हैं? बबेले द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में नरोत्तम कहते नजर आ रहे हैं कि हमारे गरीबों, हरिजनों को 85 पर 15 का राज नहीं चलेगा। जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है। चाहे, गोली लग जाए छाती पर, मुहर लगाओ हाथी पर। तिलक तराजू और तलवार, इनमें मारो जूते चार।
बसपा के नारे सुना रहे थे नरोत्तम
बबेले द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो की जब पड़ताल की गई। वीडियो 20 अप्रैल का है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के बसई में सीएम राइज स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। मंच पर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के नारों का जिक्र किया।
नरोत्तम ने बसई में संबोधित करते हुए कहा- बीएसपी पार्टी जब बनी थी, उसने गरीब, हरिजनों को बड़े-बड़े ख्वाब दिखाए थे। 85 पर 15 का राज नहीं चलेगा। जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है। चाहे गोली लग जाए छाती पर, मुहर लगाओ हाथी पर। तिलक तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार… ऐसे भड़काऊ नारे लगाए थे। बहन जी तीन-तीन बार यूपी की मुख्यमंत्री बनीं। कोई तीन-तीन बार मुख्यमंत्री नहीं बना, लेकिन बहन जी बनीं। क्या सरकारी जमीन उनकी हो गई थी ? जब बीएसपी के नेता आए, तो उनसे यह बात जरूर पूछना।
कांग्रेस आती है, तो गरीबों के कल्याण की योजनाएं बंद कर देती है
नरोत्तम ने कहा- चाहे संबल की योजना हो, चाहे गेहूं चावल देने की योजना हो, या तीर्थ दर्शन योजना हो। कांग्रेस जब आती है, तो ये सब योजनाएं तो बंद हो जाती हैं। यह अभी फिर आएंगे और आप से वादा करेंगे। ये (कांग्रेसी) कहेंगे कि हम सिलेंडर इतने का दे देंगे, कर्जा माफ कर देंगे। इनका घोषणापत्र बन रहा है। हम रोज यह बात कहते हैं कि ये (कांग्रेस) फिर झूठ का घोषणा पत्र बना रहे हैं। यह झूठों के बादशाह हैं। कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने की मशीन है। कर्जा माफ कर देंगे। हम पूछते हैं कि पिछली बार क्यों नहीं किया? तो कहते हैं कि 27 लाख का कर्जा माफ कर दिया। तुम्हारी पार्टी (बीजेपी) ने जवाब दिया था। फिर किसान आपस में बात करते हैं कि तेरा हुआ क्या… तेरा हुआ क्या?
नरोत्तम बोले- क्या गारंटी कांग्रेस की सरकार आएगी
नरोत्तम ने कहा- ये (कांग्रेसी) किसानों को इतना बेवकूफ समझ रहे हैं कि वह दो हजार को दो लाख मान लेगा। यहां इतने लोग बैठे हैं। कोई बताए, किसी का दो लाख का कर्जा माफ हुआ क्या? ऐसे माइक से कोई नहीं पूछ सकता, लेकिन हम पूछते हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हर साल 6000 और 4000 मिलाकर हर साल 10 हजार रूपए आ रहे हैं कि नहीं? पांच साल से आ रहे हैं कि नहीं। अब हम तारीख बता रहे हैं कि 10 जून से लाडली बहना का पैसा आना चालू हो जाएगा। यह अब कह रहे हम 1500 डालेंगे। जब सरकार बनी थी, तब क्यों नहीं डाले?
नरोत्तम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- जब नौ मन तेल होगा, तब राधा नाचेगी। हमारी सरकार आएगी, तब करेंगे। जब तुम आई हुई सरकार नहीं चला पाए, तो अब कहां से आएगी तुम्हारी सरकार! क्या गारंटी है कि तुम्हारी सरकार आएगी? यह सारी बातें आपके जेहन में रहना चाहिए। आसपास हमें यह बताना चाहिए कि यह कांग्रेस पार्टी सिर्फ और सिर्फ झूठ का खाती है। इसने किसानों के दो लाख का कर्ज कहीं भी माफ नहीं किए ना पंजाब में, ना राजस्थान में, ना छत्तीसगढ़ में, जहां भी सरकार चला रहे हैं, वहां धोखे से वोट लिए हैं। कांग्रेसी आएं तो यह बात पूछिएगा।
कांग्रेस के पूर्व विधायक पर साधा निशाना
दतिया के पूर्व कांग्रेस विधायक पर तंज कसते हुए नरोत्तम ने कहा- आपके यहां तो ऐसा कांग्रेसी है, जो 35 साल विधायक रहा है। 35 साल में बसई में कोई काम कराया क्या उसने? 25 साल उसके पिताजी रहे, 10 साल वह रहा। हालांकि वह चुनाव 55 साल लड़ा है, वह व्यक्ति बसई से 50 साल जीता है।