न्यूज़ डेस्कमध्यप्रदेश

मोदी ने MP के सागर में संत रविदास मंदिर-स्मारक की नींव रखी, 100 करोड़ में बनेगा

मोदी का MP में 5 महीने में पांचवां दौरा

न्यूज़ डेस्क :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (12 अगस्त) को मध्य प्रदेश के सागर पहुंचे। यहां उन्होंने संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी। सागर के बड़तूमा में 11.29 एकड़ जमीन पर मंदिर और स्मारक निर्माण होना है। 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मंदिर और स्मारक की दीवारों पर संत रविदास के दोहे और शिक्षाएं उकेरी जाएंगी। पूरा प्रोजेक्ट नागर शैली में होगा। कला वीथिका बनेगी। भक्त निवास के साथ कई अन्य चीजें भी बनेंगी।

8 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर और स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। संत रविदास मंदिर के लिए पूरे प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। बीते 5 महीने में पीएम मोदी पांच बार राज्य का दौरा कर चुके हैं।

ढाना में सभा करेंगे

बड़तूमा से प्रधानमंत्री सभास्थल ढाना पहुंचेंगे। यहां वे भारत माला परियोजना के तहत 1582.28 करोड़ की दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ढाई हजार करोड़ की लागत से बने कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे।

पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • शाम 4.15 बजे ढाना एयरस्ट्रिप से हेलिकॉप्टर के जरिए खजुराहो रवाना होंगे।
  • खजुराहो से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

1.25 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था, 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ढाना में जनसभा कार्यक्रम स्थल पर डोम बनाया गया है। 1.25 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 4 हजार से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। 5 हजार से ज्यादा का पुलिस बल तैनात है। 20 से ज्यादा IAS और IPS भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!