MP विधान सभा चुनाव: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार घोषित, सिरमौर से पूर्व मंत्री की बहू को बनाया प्रत्याशी, सिरोंज से बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी बने उम्मीदवार

भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश की विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है( इस सूची में आम आदमी पार्टी ने सीधी से बीजेपी के सांसद रहे गोविंद मिश्रा के बेटे को सीधी जिले की चुरहट सीट से उम्मीदवार बनाया है। गोविन्द मिश्रा 1993 में पहली बार सीधी की चुरहट से विधायक बने थे। 2009 में इंद्रजीत पटेल को हराकर सांसद बने थे। लेकिन उपेक्षा के चलते 2019 में बीजेपी छोड़ दी थी। फिलहाल वे किसी पार्टी में नहीं है।
बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी बने उम्मीदवार
बहुजन समाज पार्टी के मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहे आईएस मौर्य को आम आदमी पार्टी ने विदिशा जिले की सिरोंज सीट से उम्मीदवार बनाया है। आईएस मौर्य वर्तमान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता हैं।
क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिमनी से उम्मीदवार बने
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट से आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस के रविन्द्र सिंह तोमर विधायक हैं। यह सीट केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रभाव वाली मानी जाती है।
पूर्व मंत्री की बहू को उतारा
रीवा जिले की सिरमौर सीट से आम आदमी पार्टी ने सरिता पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। सरिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय सीता प्रसाद शर्मा की बहू हैं। और पूर्व सांसद स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री सरिता पांडे के चाचा हैं। इस सीट पर बीजेपी के दिव्यराज सिंह विधायक हैं। सरिता के प्रत्याशी बनने से मुकाबला रोचक होने के आसार हैं।
गोविन्दपुरा– भोपाल की गोविन्दपुरा सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ता सज्जन सिंह परमार को उम्मीदवार बनाया है।
हुजूर– एसडीओ रह चुके रविकांत द्विवेदी को भोपाल की हुजूर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
मुरैना- मुरैना के पार्षद रमेश उपाध्याय को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
पेटलावद – झाबुआ जिले की पेटलावद सीट से कोमल डामोर को प्रत्याशी बनाया है। कोमल के पिता बापू सिंह डामोर झाबुआ से विधायक रह चुके हैं।
महाराजपुर– छतरपुर जिले की महाराजपुर सीट से आम आदमी पार्टी ने इंजीनियर रामजी पटेल को प्रत्याशी बनाया है।
दतिया जिले की सेवढ़ा सीट पर जिला पंचायत सदस्य संजय दुबे को प्रत्याशी बनाया है।
अब तक किस दल ने कितने उम्मीदवार किए घोषित
सबसे पहले बीएसपी ने सात उम्मीदवार घोषित किए थे। इसके बाद बीजेपी ने 39 और समाजवादी पार्टी भी सात प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। केंडिडेट घोषित करने के मामले में कांग्रेस सबसे पीछे है। कांग्रेस ने अब तक एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।