मेट्रो ट्रेन- वड़ोदरा से रवाना होगी तीन कोच वाली हमारी मेट्रो: 16 तक यहां पहुंचेगी
सुभाष नगर स्टेशन पर हुआ स्ट्रक्चर गेज टेस्ट, एलाइनमेंट परखा
भोपाल डेस्क :
गुरुवार को हुए मॉक ट्रायल मोमेंट ऑफ ट्रेलर टेस्ट के बाद मेट्रो कंपनी ने सुभाष नगर डिपो से ट्रेन अनलोडिंग क्लियरेंस दे दिया है। अब तीन कोच वाली भोपाल की पहली मेट्र ट्रेन शनिवार को सावली, वड़ोदरा स्थित यूनिट से भोपाल के लिए रवाना होगी। ट्रेन को इंदौर तक पहुंचने में करीब 6 दिन का वक्त लगा था।
मेट्रो कंपनी के अफसरों का मानना है कि तकरीबन इतना ही समय वड़ोदरा से भोपाल आने में भी लगेगा। इसलिए ये ट्रेन 16 सितंबर को भोपाल पहुंच जाएगी। राजधानी में मेट्रो का ट्रायल रन 20-22 सितंबर तक हो सकता है। कंपनी के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि भोपाल पहुंचने के बाद सुभाष नगर डिपो में आधुनिक तकनीक की मशीन 4 प्वाइंट जैक ट्रेन को अनलोडिंग-वे पर अनलोड करेगी। शुक्रवार को सुभाष नगर स्टेशन पर स्ट्रक्चर गेज टेस्ट भी किया गया। इसमें कोच की चौड़ाई वाली डमी के जरिए पटरी का एलाइनमेंट परखा गया। ये भी देखा गया कि कोच का निचला हिस्सा प्लेटफॉर्म से टकराएगा तो नहीं? ये टेस्ट भी सफल रहा है।
- ट्रेन का एक डिब्बा 2.9 मी. चौड़ा, 22 मी. लंबा और 5 मी. ऊंचा होगा
- मेट्रो का ट्रायल 20-22 सितंबर तक होना संभव
एफओबी से जोड़ा स्टेशन… सुभाष नगर स्टेशन पर डिपो के बाहर एंट्री-एग्जिट गेट बना दिए गए हैं। इसके लिए मुख्य सड़क के ऊपर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाया गया है। एफओबी पर जाने के लिए एस्केलेटर भी लगा दिए हैं। मेट्रो स्टेशन में इसी एफओबी से जाना होगा।