भोपाल

मानसून ने पूरे मध्यप्रदेश को कवर किया: उज्जैन में कार पर गिरी दीवार, नाले में बहा युवक, रीवा, शहडोल में भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल डेस्क :

रविवार को मानसून ने पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया है। शनिवार को इसने मंडला जिले से प्रदेश में एंट्री की थी। पहले इसके चार से पांच दिन में पूरे प्रदेश में छाने का अनुमान था। मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

पिछली बार मानसून 16 जून को प्रदेश में एंटर हुआ था और 1 जुलाई को सभी जिलों में पहुंचा था। इस बार यह 24 जून को आया है और 25 जून को पूरे प्रदेश में पहुंचा है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आए मानसून की स्पीड अच्छी है।

भिंड में रविवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं, शनिवार रात बारिश की वजह से दमोह में एक युवक नाले में बह गया। उज्जैन में एक मकान का कुछ हिस्सा भी ढह गया।

सीधी, सतना, रीवा, रतलाम में 1 इंच से ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे में सीधी, सतना, रीवा और रतलाम में 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। सीधी में 1.74, सतना में 1.66, रीवा में 1.24 जबकि रतलाम में 1 इंच पानी गिरा। गुना में 0.88, खजुराहो में 0.74, दतिया में 0.46, छिंदवाड़ा में 0.45, खरगोन में 0.38, धार में 0.26, इंदौर में 0.19, सिवनी में 0.11, उज्जैन में 0.09 और ग्वालियर में 0.08 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। भोपाल जिले में 0.05 जबकि भोपाल सिटी में 0.03 इंच बारिश दर्ज की गई है।

पचमढ़ी जैसा ठंडा इंदौर
बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरा है। इंदौर में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री दर्ज हुआ। पचमढ़ी में दिन का पारा 25.0, रात का पारा 21.4 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान टीकमगढ़ में 44 डिग्री रहा। 27 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ यहां रात भी गर्म रही। दमोह में भी रात का पारा 27 डिग्री दर्ज हुआ।

दमोह में नाले में बहा युवक, उज्जैन में मकान गिरा
दमोह जिले में शनिवार रात 8 बजे से करीब 9 बजे तक बारिश हुई। इस दौरान उफने नाले में युवक मलथू यादव बाइक समेत बह गया। रविवार सुबह उसका शव खेत में मिला। पास ही बाइक पड़ी थी। हादसा हटा तहसील के मडियादो वर्धा मार्ग पर हुआ। यहां पंप हाउस के पास से नाला निकला है।

मलथू यादव बनौली का रहने वाला था। वह मडियादो में रहकर बिजली कर्मचारियों के साथ प्राइवेट स्तर पर काम करता था। ​​​​​मडियादो थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि नाला पार करते समय युवक बाइक समेत तेज बहाव में बह गया।

वहीं, उज्जैन के दमदमा में बारिश के बीच देवेंद्र शर्मा के मकान की‎ दीवार और कुछ हिस्सा ढह गया। मलबा नीचे खड़ी कार और सड़क पर गिरा। स्थानीय रहवासियों के अनुसार जिस समय यह घटना हुई,‎ उस वक्त आसपास ही कुछ बच्चे खेल रहे थे। हालांकि,‎ किसी को चोट नहीं आई।

भोपाल में पिछले साल 20 जून को आया था मानसून
राजधानी भोपाल में मानसून आ गया है। तेज बारिश होने की संभावना है। पिछली बार यह 20 जून को भोपाल आ गया था। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में यह हल्की से मध्यम बारिश कराएगा।

यहां 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अलर्ट

रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में अति भारी बारिश हो सकती है यानी 24 घंटे के भीतर यहां 4 इंच या इससे ज्यादा बारिश हो सकती है। इस दौरान सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में भी भारी बारिश की संभावना है।

तेज हवा चलने का भी अनुमान
रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम बदला सा रहेगा। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज हवा चलने का अनुमान भी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहा। मंडला से मानसून की एंट्री हुई। इसके बाद सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, सिंगरौली जिलों में मानसून आगे बढ़ा।

जून में 53% कम बारिश
मध्यप्रदेश में मानसून के सात दिन देरी से आने के कारण जून में 53% बारिश कम हुई है। 1 से 24 जून तक प्रदेश में 84.8 मिमी यानी 3.3 इंच बारिश होनी चाहिए, लेकिन इस बार 39.5 मिमी यानी 1.5 मिमी बारिश ही हुई है। बुरहानपुर, ग्वालियर, गुना, इंदौर, मुरैना, भिंड, सीहोर, श्योपुरकलां ही ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। मुरैना में सामान्य से दोगुनी बारिश हो चुकी है। बाकी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।

कटनी में सबसे कम बारिश
जून में कटनी में सबसे कम बारिश हुई है। यहां अब तक 74.4 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन 24 जून तक 2.2 मिमी बारिश ही हुई है। डिंडोरी, जबलपुर, सतना, शहडोल, सीधी, उमरिया, खरगोन में सामान्य से 10-15% बारिश ही हुई है। हालांकि, अगले कुछ दिन में प्रदेशभर में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके चलते जून में बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!