लटेरी डेस्क :
विदिशा में यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिसमें 8 यात्री घायल हो गए है। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर शमशाबाद लटेरी रोड पर यात्रियों को लेकर बस जा रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में बैठे यात्रियों को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
बताया गया कि बस शक्ति ट्रांसपोर्ट की बस है, जो की लटेरी जा रही थी, इसी दौरान नरसिंहपुर के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई जिसमें लगभग 8 से 10 यात्रियों को चोटें आई हैं। इसमें एक महिला को गंभीर चोट आई हैं।