मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में आचार संहिता के पहले 14 हजार लोकार्पण-भूमिपूजन का मेगा ईवेंट: CM ने कहा- महाकाल की तरह भोपाल में बनेगा गुफा मंदिर लोक, पूछा-तुम्हें सगा भाई लगता हूं कि नहीं

भोपाल डेस्क :

मप्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का दो दिनों के भीतर ऐलान हो सकता है। चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले मप्र सरकार आज प्रदेश भर में निर्माण कार्यों और प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। अकेले भोपाल में ही आज दो स्थानों पर भूमिपूजन, लोकार्पण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।

खास बात ये है कि एक ही दिन में 53 हजार करोड़ के 14 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किए जा रहे हैं। इनमें 12 हजार से ज्यादा लोकार्पण है और 2 हजार निर्माण कार्यों के भूमिपूजन होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से 36 लाख महिलाओं के खातों में 219 करोड़ रुपये की राशि गैस सिलेंडर के लिए ट्रांसफर किए।

भोपाल में बनेगा गुफा लोक, सीएम ने आलोक शर्मा को कहा-बर्रुकट भोपाली

सीएम ने कहा भोपाल की पहचान बर्रुकाट भोपाली है। आज भोपाल को कोई सही दिशा दे सकता है तो वो हमारे आलोक शर्मा ही दे सकते हैं। जो मूल भोपाल है, बाकी तो ब्याज है। अपना चौक, अपना सराफा , लोहा बाजार जो पुराना भोपाल कहलाता है।

सीएम ने कहा-कई लोग कहते हैं ये मुख्यमंत्री को क्या हो गया है। वो पुल, पुलिया, सड़क स्कूल अस्पताल बनाने के बजाए देवी, देवताओं के लोक, स्मारक बना रहे हैं। मैं कहता हूं स्कूल, अस्पताल सड़क बनाना तो काम है ही, लेकिन धर्म और संस्कृति को बढ़ाना भी सरकार और मुख्यमंत्री का काम होता है। जब कांग्रेस की सरकार होती थी तो मंदिरों के लिए एक पैसा नहीं दिया। वो कहते थे ये हमारा काम नहीं हैं। मैं कहता हूं ये हमारा ही काम है।

सीएम ने कहा- गुफा मंदिर में गुफा लोक बनाया जाएगा। महाकाल लोक की तर्ज पर गुफा मंदिर लोक बनाया जाएगा। सीएम ने कहा- 35 करोड़ से संत निवास बनेगा। आलोक शर्मा से कहा आप रूपरेखा तैयार करो और आगे बढ़ो। मामा के पास पैसे की कमी नहीं हैं। भौतिकता में हिंदुत्व ही दिग्दर्शन कराएगा। हिंदुत्व में विश्व कल्याण की भावना है। वसुदेव कुटुंबकम हिंदुत्व है। सबका कल्याण हो ये हिंदुत्व है।

सीएम ने कहा-अभी सिर्फ सावन के महीने के ही पैसे डाल रहा हूं। बहुत पैसा लगता है मेरी बहनों, अभी अकेले सावन के महीने के ही 219 करोड़ लग गए। सीएम ने पूछा-आज आत्मा से बताना मैं तुम्हें सगा भैया लगता हूं कि नहीं। अपना भैया-बहन का रिश्ता है। ये भगवान ने बना दिया है। मुझे अपनी हर बहन में देवी ही दिखाई देती है। इसलिए मैं बेटियों की पूजा करके कार्यक्रम शुरू करता हूं। ताकि पूरा समाज बेटियों की इज्जत करे।

सीएम ने कहा- अगर कोई बहन रह गई होगी तो उनके खाते में भी पैसे डालेंगे। आगे जैसे आप सिलेंडर भरवाएंगे और 450 से जितने ज्यादा पैसे लगेंगे उतने आपके खाते में डालते जाएंगे।

रविन्द्र भवन में भूमिपूजन लोकार्पण के पहले सीएम ने कहा-जिन्होंने मप्र का निर्माण किया है। सीएम ने कहा- ये मप्र के लिए अद्भुत पल है। आज एक इतिहास बन रहा है। ये तिथि इतिहास में दर्ज की जाएगी। आज 6 अक्टूबर दोपहर 12 बजे 53 हजार 5 करोड़ रुपए की लागत के 14375 कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन हो रहा है। एक जमाना था जब लोग मुरम और गिट्‌टी के रोड के लिए तरसते थे। जब मैं सांसद था तब सांसद निधि से यदि किसी गांव में 25 हजार की मुरम डलवाते थे तो गांव वाले शाल श्रीफल, दाल बाफले से भव्य स्वागत करते थे। कहते थे गांव को 25 हजार रुपए मिल गया। एक वो युग था।

सीएम ने कहा- आने वाले दिनों में हम शहर के लिए भी गांवों की तरह भूआवासीय अधिकार योजना बना रहे हैं। ये बुनियादी जरूरत है। खुद बंगलों में रहें और गरीब झुपड़िया भी नहीं, सड़क पर पडे़ हैं। फिर काहे की सरकार। मैं शिवराज सिंह चौहान आपसे कह रहा हूं मैं ये व्यवस्था करके रहूंगा।

इन प्रोजेक्ट़्स की आधारशिला रखी

  • मिसरोद से बर्रई होते हुए बगली सड़क निर्माण
  • रक्षा विहार फेस 3 नगर विकास योजना
  • एयरोसिटी चरण दो नगर विकास योजना
  • एयरोसिटी फेस 1 में 43 एमआईजी, 61 एलआईजी डुप्लेक्स भवन और 96 मल्टी यूनिट प्रकोष्ठों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन

  • सीएम राइज स्कूल परियोजना के तहत भोपाल के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बर्रई भवन निर्माण का भूमिपूजन
  • सीएम राइज स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करोंद के भवन का भूमिपूजन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!