इंदौर

पीने के पानी को तरस रही महिलाओं ने अधिकारियों के सामने मटके फोड़े: चेतावनी दी कि सात दिन में समस्याएं हल नहीं होने पर एबी रोड पर चक्का जाम करेंगे

इंदौर डेस्क :

इंदौर की विधानसभा-2 के वार्ड 30 में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने गुरुवार सुबह हाथों में खाली मटके लेकर प्रदर्शन किया। इन खाली मटकों पर पर्चे चिपकाए गए थे। इन पर लिखा था कि विधायक जी हमें पानी दो…, महापौर जी हमें पानी दो…। महिलाएं वार्ड से निकलकर नगर निगम के विजय नगर स्थित जोन ऑफिस पर पहुंची और वहां प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

दरअसल इस वार्ड में काफी समय से जल संकट है। लेकिन निदान नहीं हो रहा है। मामले में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे व पार्षद राजू भदौरिया द्वारा टैंकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने नगर निगम को भी इससे अवगत कराया है। इसके बावजूद हल नहीं निकल रहा है। इस पर सुबह चौकसे के नेतृत्व में प्रदर्शन की शुरुआत हुई। जोन पर पहुंचने के बाद वहां चौकसे ने माइक संभाला और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने विधायक और महापौर विरोधी नारे लगाए। रहवासियों ने भी ‘नगर निगम की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, शर्म करो…, हमें पानी दो… पानी दो… निगम प्रशासन मुर्दाबाद, होश में आओ…’ आदि नारे लगाए। रहवासियों ने क्षेत्र में नगर निगम द्वारा किए जा रहे जल प्रदाय में आ रहे गंदे पानी के वीडियो भी अधिकारियों व मीडिया को दिखाए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने अधिकारियों के सामने मटके फोड़े।

रहवासियों ने बताया कि काफी समय से पानी की किल्लत है तथा बोरिंगों पर काफी भीड़ होती है। भीषण गर्मी में अनिल नगर, सोलंकी नगर, गुरु नगर, कृष्ण बाग आदि क्षेत्रों के रहवासी त्रस्त हो गए हैं। इन क्षेत्रों में टंकी से पानी सप्लाई नहीं हो पाता। इसके अलावा बारिश में जल जमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है, इसके लिए बैक लाइन एवं अन्य स्थानों पर से पानी की निकासी व्यवस्था की जाए। पानी के अलावा स्ट्रीट लाइट कई दिनों से बंद है। ये समस्याएं प्राथमिकता से हल की जाएं। इस दौरान निगम कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। रहवासियों ने चेतावनी दी कि सात दिन में समस्याएं हल नहीं होने पर एबी रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!