इंदौर

इंदौर एमवाय के डॉक्टर बोले- ढाई महीने के बच्चे का दम घुटने से हुई मौत: स्टाफ को चाकू दिखाकर लाश ले गया पिता

इंदौर डेस्क :

इंदौर के खजराना में मंगलवार सुबह ढाई महीने के एक बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई। मासूम वह अपने माता-पिता के बीच सो रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान दोनों के बीच दबने से उसकी मौत हो गई। सुबह परिजन उसे मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर्स ने चैकअप किया और परिजनों से कहा कि बच्चे की मौत हो चुकी है।

एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए बच्चे का शव छोड़ने की बात कही ताकि मौत की कारण पता लगाया जा सके। बावजूद परिजन अस्पताल के स्टाफ को चाकू से धमकाकर बच्चे का शव लेकर भाग गए। पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। माता-पिता से पूछताछ की जा रही है।

खजराना पुलिस के मुताबिक तौफिक निवासी जल्ला कॉलोनी मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे अपने ढाई माह के बेटे असराल को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां तौफिक के साथ उसका दोस्त साहिल भी आया था। तौफिक ने डॉक्टरों को बताया कि उसके बेटे की सांसें नहीं चल रही है। कैजुअल्टी विभाग से डॉक्टरों ने बच्चे को सीधे इमरजेंसी वार्ड में रैफर कर दिया।

डॉक्टरों ने चैकअप किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दम घुटने से मौत की आशंका जताई। और परिवार से कारणों काे समझा। तौफिक ने डॉक्टरों को पूरा घटनाक्रम बताया। तब डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसलिए इसे मॉर्चुरी भिजवाना पड़ेगा। लेकिन तौफिक ने शव को अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत खजराना थाना से की है।

तौफिक के साथ आए दोस्त ने चाकू निकालकर स्टाफ को धमकाया
एमवाय अस्पताल के कर्मचारियो ने बताया कि तौफिक ने अपने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वे बच्चे का शव अपने साथ ले जाने लगे। अस्पताल की सिक्योरिटी और नर्सिंग स्टाफ ने उन्हें रोका तो तौफिक के साथ आए उसके दोस्त साहिल ने स्टाफ के सामने चाकू निकाल दिया और शव ले जाने के लिए धमकाने लगा। जिसके बाद वे दोनों अस्पताल से बच्चे का शव लेकर चले गए। मामले की सूचना खजराना पुलिस को दी गई है।

बच्चे का शव बरामद, पीएम के लिए भेजा, माता-पिता से पूछताछ कर रही पुलिस

खजराना टीआई दिनेश वर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद हमने बच्चे का शव बरामद कर लिया है। उसे पीएम के लिए भिजवाया है। माता-पिता से पूछताछ कर रहे हैं। सुबह 6.30 बजे तो उसने मां का दूध पीया था। इसके बाद उसके मुंह से खून निकलने लगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। वे बच्चे को दफन करने के लिए अस्पताल से ले गए थे। उनके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!