विदिशा
मोबाइल लोकेशन एवं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार किया: जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमला कर युवक की कर दी थी हत्या
विदिशा डेस्क :
विदिशा में एक दिन पहले जमीनी विवाद में युवक की हत्या करने वालो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मोबाइल लोकेशन एवं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी रुस्तम खां, शफीक खां, रफीक खां, इक़बाल उर्फ अरमान खां को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हत्या में उपयोग किए गए हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं।
जिले के सेमरा मेघनाथ गांव में जमीनी विवाद के चलते विजय के ऊपर रुस्तम खां, शफीक खां, रफीक खां, इक़बाल ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में विजय गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे विदिशा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। विजय की मौत के बाद परिजनों ने समाजजनों के साथ मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया था।