ग्वालियर

ग्वालियर में सिंधिया बोले-कांग्रेस ने जनता के साथ विश्वासघात किया: कमलनाथ पर कसा तंज कहा अब कौन बौखलाया है खुद पता चलता है

ग्वालियर डेस्क :

ग्वालियर में हुए कोरी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बौखाला हुआ कहने के बयान पर तंज कसा है। सिंधिया बोले हैं कि जिस कांग्रेस ने पूर्ण रूप से जनता के साथ विश्वासघात किया है। जनता की राशि के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस के प्रति उत्तर से ही इसका जवाब मिल जाता है कि अब कौन बौखलाया हुआ है।

ग्वालियर अपने दो दिवसीय प्रवास पर आए केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। रविवार को वह दिल्ली रवाना होने से पूर्व रमटापुरा संयोग गार्डन में हुए कोरी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में भी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि कोरी समाज के कार्यक्रम मंे मुझे बुलाया गया। कोरी समाज का बहुत लंबा इतिहास है। इतिहास है सामाजिक समरसता और बलिदान का। कोरी समाज के साथ सिंधिया परिवार का पुश्तैनी रिश्ता रहा है। इस समाज के विकास के लिए कंधा से कंधा मिलाकर हम तैयार खड़े हैं।
कांग्रेस को बताया जनता का विश्ववासघाती
जब सिंधिया से पूछा गया कि कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह के बयान पर उन्हें बौखलाया हुआ कहा है तो सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्ण रूप से जनता के साथ विश्वासघात किया है। जनता की राशि के साथ विश्वास घात किया है। उनके इस प्रति उत्तर से ही साफ हो जाता है कि बौखलाया हुआ कौन है।
सिंधिया पूर्व राष्ट्रपति को कह गए राष्ट्रपति
कोरी समाज के कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की जुबान फिसल गई। वह रामनाथ कोिवंद को पूर्व राष्ट्रपति की जगह राष्ट्रपति कह गए। उन्होंने कहा कि एक तरीके से सौभाग्य है कि देश के सर्वोच्य पद पर हमारे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इसी समाज से हैं और उनके परिवार का एक अंग यहां है। जबकि उनको राष्ट्रपति रह चुके या पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कहना था, क्योंकि वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू हैं।
कांग्रेस घोषणा करती है BJP धरातल पर उसे साकार करती है
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लगातार विकास कर रही है। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार विकास के नए आयाम लिख रही है। कांग्रेस तो सिर्फ घोषणा करती है। भारतीय जनता पार्टी की गई घोषणाओं को धरातल पर आकर उसे साकार करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!