गुना

विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हीरो क्लब परांठ ने अयान क्लब म्याना को दी शिकस्त: विजेता टीम को मिला 1 लाख रुपए का पुरस्कार

गुना डेस्क :

विधायक कप रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयाेजन विधानसभा के परांठ गांव में पिछले डेढ़ माह से चल रहा था। जिसमें क्षेत्र की 52 टीमाें ने भाग लिया। लंबे समय से चले आ रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के आतिथ्य में खेला गया। जिसमें हीरो क्लब परांठ ने म्याना को हराकर कप पर कब्जा जमाया।

विधानसभा के परांठ में लंबे समय से चले आ रहे रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया मौजूद रहे। फाइनल मुकाबला मेजबान हीरो क्लब परांठ और अयान क्लब म्याना के बीच खेला गया। म्याना ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

निर्धारित 12 ओवरों में हीरो क्लब परांठ ने पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसमें श्रीराम ने 31 गेंदों पर 69 रन की आतिशी पारी खेली। जबकि नीरज ने 22 गेंदों पर 40 रन बनाए। जवाब में उतरी अयान क्लब की टीम मात्र 9 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गई।

फाइनल मैच में विजेता टीम को 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार एवं कप पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की ओर से दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपए परांठ सरपंच अशोक किरार एवं डेहरा सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन किरार की ओर से दिया गया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार नीरज किरार परांठ को उनके बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर दिया गया।

खिलाड़ियों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर: मंत्री

टूर्नामेंट में मुकेश किरार परवाह, मोहसिन अली, कोकसिंह राजपूत, शहीद अली, अरविंद किरार, मुलायम सिंह लोधा के द्वारा अन्य कई तरह के पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए। टूर्नामेंट में बेहतरीन अंपायरिंग के लिए धनराज धाकड़, नंदकिशोर आचार्य को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन देखकर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। गांव से निकलकर इतने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे सभी खिलाड़ियों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।

मैं चाहता हूं यह आगे जाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। अगर इन्हें खेल में किसी भी तरह की आवश्यकता लगती है, तो मैं हमेशा सहयोग के लिए तत्पर हूं। वहीं उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस विधायक कप का आयोजन किया जाएगा। जिसका समस्त खर्च मेरे द्वारा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों टीमें मेरे विधानसभा की हैं, जो भी टीम जीतेगी वह भी मेरी और हारेगी वह भी मेरी। हारने वाली टीम से चाहूंगा की वह अगले वर्ष अच्छी तैयार कर खिताब पर कब्जा करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!