इंदौर

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के साथ मारपीट: प्रदेश अध्यक्ष के साथ अभद्रता

इंदौर डेस्क :

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के आरोप मोर्चा के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों पर लगे हैं। इस दौरान बीच बचाव करने पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के साथ भी अभद्रता की गई। उनके साथ कथित तौर पर मारपीट हुई। घटना के बाद बीजेपी कार्यालय पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और शुभेंद्र गौड़ को मोर्चा से हटाने सहित FIR दर्ज कराने की मांग की है।

बीच-बचाव करने पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष के साथ अभद्रता

शनिवार शाम भंवरकुआं चौराहा स्थित ज्ञानीजी का खालसा ढाबे पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार साथ बैठकर खाना खा रहे थे। घटना शाम करीब 5 से 6 बजे के आस पास की है।

शुभेंद्र गौड़ अपने समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान विवाद हो गया और उन्होंने सौगात मिश्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। शुभेंद्र के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बीच-बचाव में आए प्रदेशाध्यक्ष के साथ अभद्रता कर कथित मारपीट की गई।

घटना के बाद शुभेंद्र अपने समर्थकों के साथ मौके से निकल गए वहीं सौगात मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष सहित जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के पास पहुंचे और घटनाक्रम बताया। सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यालय में युवा मोर्चा के पदाधिकारिओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई।

सौगात मिश्रा के समर्थन में आए कार्यकर्ता कार्रवाई पर अड़ गए। मामले को लेकर जब नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ‘हमारे संगठन के मुखिया माननीय अध्यक्ष जी को जो विषय था मैंने बता दिया है’। इतना कहते हुए उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली। किस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ, फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है।

घटना के बाद ढाबे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, इसमें नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा टेबल पर रखी पानी की बॉटल फेंकते नजर आ रहे हैं। उनके साथ मारपीट की घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई है। पानी भी सौगात मिश्रा पर फेंका गया। ढाबे पर रखे गमले तक एक-दूसरे पर फेंके गए। आरोपियों के आने से लेकर जाने तक का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!