उज्जैन डेस्क :
जमीन विवाद में एक बुजुर्ग दादा ने अपने पोते पर तलवार से हमला करने का प्रयास किया। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। पोते ने दादा के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है। पुलिस अब मामले में कार्रवाई कर रही है।
नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग दादा सेवाराम आंजना ने अपने पोते आदर्श आंजना पर तलवार से हमला किया। हालांकि इस दौरान पोते आदर्श आंजना और उसके दोस्तों ने वहां से भाग कर जान बचाई। खेत पर हुए इस घटना का मोबाईल से बनाया वीडियों भी सामने आया है। आदर्श आंजना ने बताया कि ग्राम लालपुर में उसके दादा सेवाराम आंजना के नाम पर 34 बीघा जमीन है। दादा ने यह जमीन किसी और को लीज पर दे दी। आदर्श ने जब दादा से उसे लीज पर जमीन देने के लिए कहा तो दादा ने उसे चर्चा करने के लिए खेत पर बुलाया था। इसके बाद वह खेत पर गांव के ही मोहन बना और आकाश के साथ पहुंचा था। इसी दौरान विवाद करते हुए दादा सेवाराम ने ट्रेक्टर पर रखी तलवार निकाली और मुझ पर हमला कर दिया। मैंने वहां से भागकर जान बचाई। विवाद के बाद आदर्श ने दादा सेवाराम के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर सेवाराम और उसके पोते आदर्श आंजना के बीच विवाद हुआ था। मारपीट का मामला सामने आया है। आदर्श ने बताया कि उस पर तलवार से हमला किया गया। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।