हारी हुईं सीटों पर अभी से तय कर दें टिकट, वरिष्ठ नेता ने जरूर कहा कि सिंधिया भाजपा में नए हैं।
भोपाल डेस्क :
- भाजपा की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में काफी समय बाद पूरे समय बैठे केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तकरीबन हर मुद्दे पर सुझाव दिए। खास तौर पर जब हारी हुई सीटों पर पूर्णकालिक प्रभारियों के कामकाज का रिव्यू हुआ तो सिंधिया ने कहा कि सभी हारी सीटों पर अभी से टिकट या प्रत्याशी तय कर देने चाहिए। इससे उन्हें काम करने का वक्त मिलेगा।
साथ ही प्रशासनिक जमावट और बाकी काम भी उसी के कहने से किए जाने चाहिए। इससे मैसेज सही जाता है। चुनाव में इसका लाभ होता है। कोर कमेटी की बैठक पार्टी दफ्तर में 4 जुलाई को हुई थी। बैठक में सबसे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की ओर से आकांक्षी (हारी हुई सीटें) विधानसभाओं का रिव्यू हुआ था। इसी दौरान चर्चा निकली। सिंधिया ने जब यह बात कही तो वहां मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत किसी भी नेता ने जवाब नहीं दिया। एक वरिष्ठ नेता ने जरूर कहा कि सिंधिया भाजपा में नए हैं।
टिकटों की चर्चा भी भाजपा में तब शुरू होती है, जब केंद्रीय नेतृत्व से संकेत मिलते हैं। तभी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होती है। पहले से प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाता। हालांकि टिकट का मसला अलग-अलग रूप में हर बैठक में आता है। बहरहाल, सिंधिया के रुख से साफ है कि उन्हें 103 विधानसभाओं की चिंता हैं। दरअसल, 2018 में भाजपा को 121 सीटों पर हार मिली थी। 22 सीटें 5000 से कम वोटों से भाजपा हारी थी। उपचुनाव के बाद अभी भी 103 सीटें ऐसी हैं, जो पकड़ से बाहर हैं।
टिफिन पॉलिटिक्स- शिवराज ने मंत्रियों को खाने के डिब्बे के साथ कल सीएम हाउस बुलाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद भाजपा में टिफिन पार्टी का दौर चल पड़ा है। विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 8 जुलाई की शाम को कैबिनेट के सभी सदस्यों (मंत्रियों) को टिफिन के साथ सीएम हाउस बुलवाया है। टिफिन पार्टी में सबसे पहले विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी। इसके ठीक बाद कैबिनेट की बैठक भी रखी जाएगी। इसी के बाद सब मिलकर भोजन करेंगे। पार्टी आलाकमान ने विधायकों से भी कहा कि वे कम से कम 200 कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी करें। मंत्रियों के लिए कोई संख्या नहीं है।
कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर शुरू
प्रदेश भाजपा में नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय संगठन के निर्देश के बाद हर जिले की विधानसभा से पांच सीनियर कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया जा रहा है, जिनसे मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बात करेंगे। ताकि चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं का गुबार निकल सके।