विदिशा

अचानक बड़ा नदी का जलस्तर: पुल पार कर रही 7 गाय नदी में बही

विदिशा डेस्क :

विदिशा के ग्रामीण इलाके में नदी में अचानक से पानी आ जाने के कारण पुल पार कर रही 7 गाय पानी में बह गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक गाय को पानी में से बाहर निकाला बाकी की गाय पानी में बह गई।

विदिशा जिले के कोलुआ जागीर के पास पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से वावना नदी पुल से ऊपर बह रही थी। ग्रामीण पुल पर पानी होने के बाद भी बही से आना-जाना कर रहे थे। बुधवार को ग्रामीणों को फालतू गाय नदी के दूसरे और घास चरने के लिए गई हुई थी जब गाय बापिस गांव आ रही थी। गाय बीच पुल पर पहुंची ही थी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव में फुल पार कर रही लगभग 7 गाय पानी में बह गए मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने सिर्फ एक गाय को ही बचा पाए थे बाकी की गाय पानी में डूब गई जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

कोलुआ जागीर के नंदकिशोर विश्वकर्मा ने बताया कि गांव से 200 मीटर की दूरी पर बावन नदी का पुल पड़ता है , ग्रामीण उसी पुल से आना-जाना करते हैं

बुधवार को जब नदी में कुल से 1 फीट ऊपर पानी था ग्रामीणों की मजबूरी मैं पुल पार कर रही थी दोपहर के समय नदी अचानक से नदी में पानी बढ़ने लगा था वही गाय भी अपने घर लौट कर आ रही थी जैसे ही गाय बीच नदी में पहुंची तो बहुत तेज हो गया जिसमें गाय पानी में बह गई एक गाय को बड़ी मुश्किल से बचा पाए थे बाकी की गायों की पानी में डूबने से मौत हो गई सब पालतू जानवर थे , बताया गया कि हल्कई धानक की दो गाय, ब्रजनंदन की गाय और बछड़ा, कमल सिंह की दो गाय ,भीम सिंह की एक और संतोष की एक गाय पानी में बह गई । इनमें से कमल सिंह और संतोष की गाय दूध देती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!