मध्यप्रदेश में 10-12 दिन में एंट्री: प्रदेश में 2 से 3 दिन और गर्मी वाले, 15 जून के बाद मिल सकती है राहत
भोपाल डेस्क :
केरल में एंट्री के बाद मानसून का मूवमेंट स्लो हो गया है। इस कारण मध्यप्रदेश में इसकी एंट्री 10 से 12 दिन बाद ही हो सकती है। इससे पहले, प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 2 से 3 दिन गर्मी वाले बताए हैं। 15 जून के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ शहरों में सोमवार को हल्की बारिश होने के आसार भी हैं, लेकिन यहां गर्मी और उमस का असर रहेगा।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि साउथ ईस्ट यूपी के ऊपर चक्रवात ‘बिपरजॉय’ और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस कारण सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश की एक्टिविटी ज्यादा नहीं है। अगले दो से तीन दिन तक तेज गर्मी का असर बना रहेगा। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी। मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि अभी मानसून उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसका मूवमेंट स्लो है। ऐसे में प्रदेश में मानसून को आने में 10 से 12 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। इस हिसाब से मानसून 20 जून के बाद ही एमपी में एंट्री करेगा।
इस वजह से प्रदेश में गर्मी का असर
अरब सागर में आ रहा चक्रवात ‘बिपरजॉय’ ने मध्यप्रदेश से नमी समेट ली है। इस कारण प्रदेश में सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं। धूप निकल आई है। शनिवार और रविवार को इसका असर देखने को मिला। कई शहरों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया। उधर, रात में भी तापमान ने 32 डिग्री के आंकड़े को छू लिया।
20 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार
अभी दिन तो गर्म हैं ही, रातें भी तपने लगी हैं। रविवार को आधे प्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे रहे। पारा 40 डिग्री के पार रहा। दमोह, खजुराहो और टीकमगढ़ में तो पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 20 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया। दिन में सिवनी में हल्की बूंदाबांदी हुई।
भोपाल में आज गर्मी, कल हल्की बूंदाबांदी के आसार
भोपाल में सोमवार को तेज गर्मी पड़ने के आसार है। वहीं, 13 जून को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 14 और 15 जून को भी तेज गर्मी रहने की संभावना है।