बिपरजॉय के चलते ग्वालियर-इंदौर और मुरैना सहित 17 जिलों में बारिश हुई: राजधानी में एक घंटे में डेढ़ इंच बारिश

भोपाल डेस्क :
अरब सागर की खाड़ी से उठे तूफान बिपरजॉय का असर मध्यप्रदेश पर भी दिख रहा है। प्रदेश में मंगलवार को भोपाल, इंदौर समेत कुल 17 जिलों में बारिश हुई। भोपाल में डेढ़ इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। अशोकनगर के ईसागढ़, सीहोर के भैंरुदा, सागर, नीमच, इंदौर, जबलपुर, मुरैना और खंडवा में भी बारिश हुई। इधर, नरसिंहपुर, सीधी और रीवा में तेज गर्मी का असर रहा।
मौसम विभाग ने ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में 24 घंटे के भीतर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। राजस्थान से सटे रतलाम, नीमच, मंदसौर, राजगढ़ में भी बारिश के आसार है। वहीं इंदौर, जबलपुर-उज्जैन में आंधी चल सकती है। मंगलवार को राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में 19.5 मिमी, विदिशा के लटेरी में 19.5 मिमी, शिवपुरी में 19 मिमी, गुना में 17 मिमी, ग्वालियर में 10.6 मिमी, भिंड के गोहद में 9 मिमी, बुरहानपुर के नेपानगर में 7 मिमी, अशोकनगर शहर में 7 मिमी, शिवपुरी शहर में 6.5 मिमी, सीहोर में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
नरसिंहपुर में 43 डिग्री दर्ज किया पारा
नरसिंहपुर में 43, सीधी में 42.6 और रीवा में 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। ग्वालियर में पहली बार जून में तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं इंदौर में 34.7, भोपाल में 38 और जबलपुर में पारा 39.5 डिग्री रहा।
मुरैना में बारिश से कई मकान गिरे
मुरैना जिले में रात भर पानी बरसा तथा मंगलवार को दोपहर तक लगातार बारिश हुई। बारिश की वजह से कई मकान गिर गए। इसमें खड़ियाहार क्षेत्र के पार्थ का पुरा गांव में बबुआ सिंह तोमर का दो मंजिला मकान गिर गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इसी प्रकार रामपुर पंचायत के देवीसिंह का पुरा में एक मकान गिर गया। पिड़ावली पंचायत के अजीतपुरा गांव में एक मकान गिर गया। कई जगह मकानों की बाउंड्रीवॉल गिर गईं। कुछ जानवर दब कर मर गए। सुबह से लगातार बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा। लोग घरों से बाहर नहीं निकले तथा लगातार बारिश होती रही। अस्पताल में पानी भर गया तथा सड़कों पर पानी भरा।
कल भी ऐसा ही रहेगा मौसम
IMD भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया, बिपरजॉय का ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा असर है। यहां 19 से 21 जून तक भारी बारिश का अलर्ट है। बुधवार को ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। विदिशा और रायसेन में 21 जून को हैवी रेन का अलर्ट है। राजधानी भोपाल में 21 जून को भी तेज बारिश होने के आसार हैं, जबकि 22 जून को हल्की बारिश हो सकती है। 23 जून को गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।
मुरैना में तेज बारिश
मुरैना में सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी रुक-रुक कर जारी है। सुबह 11.30 बजे के आसपास तेज बारिश हुई। भिंड और गुना में बादल हैं। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 35.6 मिमी, दतिया में 14.2, गुना में 8.6, टीकमगढ़ में 5.0, भोपाल सिटी में 0.3 मिमी पानी गिर गया। राजगढ़ में भी बारिश हुई।